Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलPCB New Chief Selector : Mohammad Hafeez बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट...

PCB New Chief Selector : Mohammad Hafeez बन सकते हैं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नए चीफ सेलेक्टर, जका अशरफ ने की मुलाकात

PCB New Chief Selector : पाकिस्तान क्रिकेट बड़े बदलावों से गुजर रहा है। हाल ही में जका अशरफ को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया है। अब चीफ सेलेक्टर के पद पर बदलाव की बात कही जा रही है। दरअसल, कई मीडिया रिपोर्टस ये दावा कर रही है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) राष्ट्रीय टीम के मुख्य चयनकर्ता बन सकते हैं। श्रीलंका के मौजूदा दौरे के समाप्त होने के बाद उन्हें मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया जा सकता है। गौरतलब है कि यह पद जून से खाली पड़ा है।

जका अशरफ ने हफीज से की मुलाकात

सूत्रों की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंधन समिति के नये चेयरमैन जका अशरफ ने उन्हें मुख्य चयनकर्ता नियुक्त करना चाहते हैं। रिपोर्टस के मुताबिक, पीसीबी के नए चेयरमैन ने इसको लेकर मोहम्मद हफीज से मुलाकात की है जहां बताया जा रहा है कि मुख्य चयनकर्ता पद के लिए हफीज मान भी गए हैं। कई रिपोर्टस इसको लेकर दावा कर रही है कि इस रेस में हफीज सबसे आगे है। उनका चीफ सेलेक्टर बनना लगभग तय है।

टी10 में हफीज ने बनाया अद्भूत रिकार्ड

बता दें कि हाल ही में पूर्व ऑलराउंडर ने टी10 में एक नया रिकार्ड भी बनाया है। दरअसल, एक मैच के दौरान महज दो ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट लेकर अद्भूत रिकार्ड बनाया है। एक इंटरव्यू में हफीज ने कहा था कि आगामी एशिया कप पाकिस्तान जीत सकती है। बकौल हफीज “पाकिस्तान के कम्पलीट टीम है। बाबर नंबर 1 बल्लेबाज है, शाहीन के शुरूआती 3 ओवर सबसे शानदार होते हैं। फखर जमन मैच विनर है तो हैरिस और नसीम शाह भी शानदार है। मुझे कोई शंका नहीं है कि पाकिस्तान एशिया कप का खिताब जीत सकती है।

31 अगस्त से शुरु हो रहा है एशिया कप

बता दें कि 31 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप का पूरा शेड्यूल जारी किया जा चुका है। पहला मैच 30 अगस्त को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) और नेपाल (Nepal Cricket) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेलेंगी। टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत पाकिस्तान मैच 2 सितम्बर को श्रीलंका के केन्डी में होगा।

- Advertisment -
Most Popular