Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनRonnie Screwvala : बॉलीवुड पर फूटा रॉनी स्क्रूवाला का गुस्सा, दर्शकों की...

Ronnie Screwvala : बॉलीवुड पर फूटा रॉनी स्क्रूवाला का गुस्सा, दर्शकों की भावनाओं को आहत करने को लेकर फिल्ममेकर्स पर भड़के प्रोड्यूसर

Ronnie Screwvala : इन दिनों बॉलीवुड का हाल बहुत बुरा चल रहा है। हर साल रिलीज होने वाली सैकड़ों फिल्मों में से कुछ गिनी चुनी फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर पा रही है, जबकि बाकी सभी फिल्मों का बंटाधार हो रहा है। कोरोना महामारी के बाद से ही बॉलीवुड पर फ्लॉप फिल्मों का साया मंडराने लगा है। द कश्मीर फाइल्स, सूर्यवंशी, ब्रह्मास्त्र और पठान जैसी फिल्में अपना जादू चलाने में सफल रहीं, लेकिन राम सेतु, लाल सिंह चड्ढा, विक्रम वेधा और रक्षाबंधन जैसी कई बिग बजट फिल्मों ने तो दर्शकों की उम्मीदों को ही तोड़ दिया। ऐसे में अब मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स भी साउथ फिल्मों का रूख करने पर मजबूर हो गए हैं। बॉलीवुड की इस हालत को देखते हुए अब मशहूर प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने भी बॉलीवुड डायरेक्टर्स को खूब खरी खोटी सुनाई है और साथ ही जमकर कटाक्ष भी किया है।

 

रॉनी स्क्रूवाला ने बॉलीवुड पर किया कटाक्ष

आपको बता दें कि हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रॉनी स्क्रूवाला से बॉलीवुड की बिगड़ती हालत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉलीवुड पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि, इंडस्ट्री अब अपना सार खो रही है, और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी के साथ दर्शकों को कम आंकने के लिए रॉनी स्क्रूवाला ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स को भी अपने निशाने पर लिया। बॉलीवुड की इस हालत पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, ‘मैं निर्णायक नहीं बनना चाहता, लेकिन मुझे लगता है कि हमने यहां अपने दर्शकों को हल्के में लिया है, और यही समस्या है।’

 

बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर भड़के रॉनी स्क्रूवाला

इस दौरान उन्होंने आगे बात करते हुए कहा कि, ‘जब आप ऐसे लोगों के साथ होते हैं, जो आपके लिए वाक्य पूरा करते हैं, तो यह सबसे खतरनाक जगह होती है। हर बैठक में, कोई आपके लिए वाक्य पूरा कर रहा होता है, और आप बाहर जाकर कहते हैं क्या संस्कृति है।’ वहीं आखिरी में उन्होंने फिल्ममेकर्स पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘क्षमा करें, लेकिन विविधता कहां है? बाहर क्या हो रहा है? आप इस भाग को कैसे समझेंगे? आपको कौन चुनौती देगा? आप अपनी ही दुनिया में हैं, आप ला ला लैंड में हैं। आपको ला ला लैंड से बाहर निकलने की जरूरत है।’

- Advertisment -
Most Popular