Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलRahul Dravid on Virat Kohli : क्रिकेट में बेताज बादशाह हैं विराट...

Rahul Dravid on Virat Kohli : क्रिकेट में बेताज बादशाह हैं विराट कोहली, कोच भी हैं बल्लेबाज के दिवानें

Rahul Dravid on Virat Kohli : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए आज का दिन काफी खास है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में कोहली अपने करियर में एक और खास रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। कोहली जब मैदान पर खेलने उतरेंगे तो यह उनके करियर का 500वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा। वह भारत की तरफ से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बन जायेंगे। भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच “क्रिकेट के भगवान” सचिन तेंदुलकर ने खेला है। सचिन ने कुल 664 मैच खेले है, इस सूचि में अन्य दो नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी (538) और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (509) के हैं। विराट कोहली इस मैच के साथ 500 मैच का आंकड़ा छू लेंगे। विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 499वें इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमे 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

कोच राहुल द्रविड़ भी हैं Virat Kohli के दिवाने

इस खास मौके को लेकर टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए बताया कि यह उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिसकी वजह से वह यहां तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले हुई प्रेस वार्ता में राहुल द्रविड़ ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि मैं नहीं जानता था कि यह उनका 500वां मुकाबला है, मैं नंबर्स के मामले में अच्छा नहीं हूं। यह सुनने में काफी अच्छा है और वह सभी खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं हैं फिर चाहे वह टीम में मौजूद खिलाड़ी हों या देश में जो भी इस खेल में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं।

Rahul Dravid on Virat Kohli
Rahul Dravid on Virat Kohli

मैंने कोहली से काफी कुछ सीखा है- भारतीय कोच

राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि विराट कोहली के नंबर्स और रिकॉर्ड्स उनके बारे में सबकुछ बयां कर देते हैं। कोहली लगातार कितनी कड़ी मेहनत करते हैं उसको सिर्फ पर्दे के पीछे रहते हुए मैं ही समझ सकता हूं। इसी कारण आज वह 500वें मैच तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं। यह आपको आसानी से नहीं मिलता। आपको इसके लिए लगातार कड़ी मेहनत करनी होती है। उनकी जर्नी को देखना अभी तक काफी शानदार रहा है। जब मैं खेलता था और वह टीम में आए थे तो एक युवा खिलाड़ी थे। पिछले 18 महीनों में उन्हें निजी तौर पर जानने का मुझे मौका मिला। यह काफी शानदार था। मैने कोहली से काफी कुछ सीखा भी है।

Virat Kohli's 500th international match
Virat Kohli’s 500th international match

सचिन के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

बता दें कि कोहली सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 75 शतक ठोके हैं। कोहली ने भारत के लिए अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। टी20 डेब्यू 2010 में और टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था। इसके बाद अगले एक दशक तक उन्होंने क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। इसके साथ ही कई अहम मौकों पर उन्होंने बड़ी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Networth 2023: 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंची विराट की कमाई, बनें दुनिया के सबसे महंगे क्रिकेटर

- Advertisment -
Most Popular