Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलVirat Kohli : आज अपना 500वां इटरनेशनल मैच खेलेंगे कोहली, BCCI ने...

Virat Kohli : आज अपना 500वां इटरनेशनल मैच खेलेंगे कोहली, BCCI ने दी बधाई

Virat Kohli : भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ आज यानी 20 जुलाई को अपना 500वां इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। विराट कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेलने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। वह सचिन तेंदुलकर के बाद क्रिकेट की दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 75 शतक ठोके हैं। कोहली ने भारत के लिए अगस्त 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया। टी20 डेब्यू 2010 में और टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था। इसके बाद अगले एक दशक तक उन्होंने क्रिकेट की दुनिया पर राज किया। इसके साथ ही कई अहम मौकों पर उन्होंने बड़ी पारी खेली।

Virat Kohli's 500th Match
Virat Kohli’s 500th Match

विराट कोहली ने 2008 में ही अपनी प्रतिभा को दिखा दिया था

कोहली दुनिया की नजरों में साल 2008 में सबके सामने आए, जब साल 2008 में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। उन्होने दुनिया को अपने कप्तानी कौशल को 15 साल पहले ही दिखा दिया था। ऐसे में कोहली के 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले बीसीसीआई ने इस बात की खुशी अपने एक ट्वीट के जरिए प्रकट की है। उसने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बधाई दी, लिखा- “यात्रा की प्रशंसा करने के 500 कारण! विराट कोहली को टीम इंडिया के लिए उनके 500वें अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए बधाई।”

Virat Kohli के 499 इंटरनेशनल मैचों में लगभग 54 का औसत

विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में 10वें ऐसे खिलाड़ी बनेंगे जिनके नाम पर 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा अब तक खेले 499 अंतरराष्ट्रीय मैचों में विराट ने 53.48 के औसत से कुल 25461 रन बनाए हैं, जिसमें उनके नाम 75 शतक भी दर्ज हैं। अब तक 500 मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने, सनथ जयसूर्या, रिकी पोंटिंग, महेंद्र सिंह धोनी, शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ का नाम दर्ज है।

Virat Kohli's 500th Match
Virat Kohli’s 500th Match

सचिन के नाम सबसे ज्यादा मैच खेलने का नाम दर्ज

बता दें की भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच “क्रिकेट के भगवान” सचिन तेंदुलकर ने खेला है। सचिन ने कुल 664 मैच खेले है, इस सूचि में अन्य दो नाम पूर्व कप्तान एमएस धोनी (538) और वर्तमान कोच राहुल द्रविड़ (509) के हैं। विराट कोहली इस मैच के साथ 500 मैच का आंकड़ा छू लेंगे। विराट कोहली ने अभी तक भारत के लिए 499वें इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमे 110 टेस्ट, 274 वनडे और 115 टी20 मुकाबले खेले हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द विराट कोहली राहुल द्रविड़ के रिकार्ड को पार कर लेंगे।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli : बैटिंग कोच विक्रम राठौर भी हुए विराट कोहली के मुरीद, बताया कब लगाएंगे अगला शतक

- Advertisment -
Most Popular