Roger binny birthday : टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वह वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी आज यानी 19 जुलाई को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। रोजर बिन्नी वनडे वर्ल्ड कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। भारत को वर्ल्ड कप दिलाने में उनका अहम योगदान रहा था। कम उम्र से ही रोजर बिन्नी स्पोर्ट्स में काफी दिलचस्पी रखा करते थे। उनकी रूची क्रिकेट के अलावा हॉकी, फुटबॉल में भी है। अपने स्कूलिंग के दौरान वो हॉकी, फुटबॉल जैसे तमाम खेलों में हिस्सा लिया करते थे। फिलहाल बीसीसीआई ने उन्हें एक खास जिम्मेदारी दे रखी है। सौरव गांगुली को अध्यक्ष पद से हटाने के बाद बीसीसीआई ने साल 2022 में रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष बनाया। वह बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने और अब तक काम कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बीसीसीआई ने ट्वीट कर दी बधाई
इस मौके पर बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर रोजर बिन्नी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी और लिखा- ‘बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व ऑलराउंडर और भारत के 1983 विश्व कप अभियान में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रोजर बिन्नी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’ बता दें कि वर्ल्ड कप 1983 में रोजर बिन्नी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में कुल 18 विकेट चटकाए थे। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 18.56 का रहा था, जबकि इकोनॉमी सिर्फ 3.81 की रही थी।
जेल जाने वाले थे BCCI चीफ रोजर बिन्नी
हालांकि, यहां तक पहुंचने का रास्ता रोजर के लिए आसान नहीं रहा है। हाल ही में BCCI अध्यक्ष के खिलाफ संजीव गुप्ता ने हितों के टकराव को लेकर शिकायत की थी। यह मामला उनकी बहू मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ था। इसकी शिकायत पर बीसीसीआई के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस भेजा था। ऐसा माना जा रहा था कि वो गिरफ्तार भी हो सकते हैं। हालांकि, बाद में उनपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया था। बीसीसीआई के नैतिकता अधिकारी न्यायमूर्ती विनीत सरीन ने फैसला सुनाया कि बीसीसीआई चीफ के खिलाफ की गई शिकायत योग्यता के रहित है इसलिए इसे खारिज किया जाता है।
नैतिकता अधिकारी ने खारिज किया था आरोप
बीसीसीआई के नैतिकता अधिकारी ने शिकायतकर्ता को कड़ी चेतावनी भी दी थी। संजीव गुप्ता अक्सर बीसीसीआई के अधिकारियों पर इस तरह के आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण पर भी हितों के टकराव के आरोप लगाए थे। आपको बता दें कि ये शिकायत रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर के बीसीसीआई के प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ी होने से संबंधित है। बिन्नी पर यह आरोप थे कि उन्होनें अपनी बहू मयंती लैंगर को आईपीएल के मीडिया अधिकार दिलवाने में मदद किया था।
बिन्नी नें स्टार स्पोर्टस के मीडिया अधिकार देने के लिए प्रभावित नहीं किया था
एक रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस सरीन ने फैसले में कहा, “मुझे संजीव गुप्ता की शिकायत में योग्यता नहीं मिली। शिकायतकर्ता का यह मामला नहीं है कि मयंती लैंगर स्टार स्पोर्ट्स के प्रोडक्शन, मार्केटिंग, सेल्स, बिजनेस या मैनेजमेंट में शामिल हैं। वह स्टार स्पोर्ट्स के लिए लाइव ब्रॉडकास्टिंग और पैनल को होस्ट करती हैं। तथ्य यह है कि बीसीसीआई और आईपीएल के मीडिया अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को दिए गए थे, यह भी विवादित नहीं है। इसलिए यह भी नहीं कहा जा सकता है कि अध्यक्ष के रूप में, बिन्नी ने स्टार स्पोर्ट्स को मीडिया अधिकार देने को प्रभावित किया है।”
उन्होंने कहा कि, “मिसेज लैंगर स्टार स्पोर्ट्स की कर्मचारी नहीं हैं। वह केवल एंकर के रूप में स्टार स्पोर्ट्स के साथ अनुबंध पर काम कर रही हैं। स्टार स्पोर्ट्स के साथ इस तरह की क्षमता में काम करने के दौरान हितों के टकराव के किसी भी उदाहरण के अभाव में, यह नहीं माना जा सकता है कि हितों का कोई टकराव होगा।