Thursday, October 23, 2025
MGU Meghalaya
HomeखेलCarlos Alcaraz | wimbledon 2023: 'बिग 4' की अब नहीं रही बादशाहत,...

Carlos Alcaraz | wimbledon 2023: ‘बिग 4’ की अब नहीं रही बादशाहत, 20 साल के इस खिलाड़ी से डरे टेनिस स्टार

Carlos Alcaraz | wimbledon 2023: : 20 साल के अल्कारेज के लिए विंबलडन 2023 के फाइनल की रात कभी ना भूला पाने वाली रात रही। रविवार रात स्पेनिश खिलाड़ी ने हर किसी को चौंकाते हुए नोवाक जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में हार का स्वाद चखाया और पहली बार विंबलडन के खिताब को अपने नाम किया। अल्कारेज के लिए ये जीत बेहद ऐतिहासिक रही। इस जीत से ऐसा लगा कि अब टेनिस नए दौर में प्रवेश करने जा रहा है। 20 सालों से बिग 4 का ही दबदबा रहा है।

अल्कारेज ‘बिग 4’ के अलावा विंबलडन खिताब जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। बिग-4 यानी रोजर फेडरर, राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे। अलकरेज ने सर्बिया के जोकोविच के पसंदीदा कोर्ट पर उन्हें हराकर दुनिया को दिखा दिया कि उनमें किसी से भी टक्कर लेने की क्षमता है।

Carlos Alcaraz | wimbledon 2023
Carlos Alcaraz | wimbledon 2023

टॉप 10 में Carlos Alcaraz का नाम हुआ दर्ज

कार्लोस अल्कारेज ने साल 2022 में यूएस ओपन के खिताब को भी अपने नाम किया था। स्पेनिश खिलाड़ी ने उस टूर्नामेंट में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को धूल चटाई थी। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि वह कई टेनिस टूर्नामेंट में भी अपना दमखम दिखा चुके हैं। इस मैच की बात करें तो अल्कारेज ने फाइनल मुकाबले में जोकोविच को पांच सेट तक चले मुकाबले में 1-6, 7-6, 6-1, 3-6, 6-4 से पराजित किया। कार्लोज अल्कारेज एटीपी की वर्ल्ड रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी है। साथ ही टॉप 10 में शामिल होने वाले राफेल नडाल के बाद सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।

यह भी पढ़ें: MC Stan-Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर संग क्रिकेट खेलते नजर आए एमसी स्टैन, वायरल हुआ वीडियो

IPL से कहीं ज्यादा है विंबलडन की प्राइज मनी

विंबलडन में मिलने वाली प्राइज मनी आईपीएल और विश्व कप जैसे क्रिकेट के बड़े टूर्नामेंट से कई ज्यादा है। विंबलडन की प्राइज मनी इस बार लगभग 480 करोड़ रुपये रखी गई थी। मेंस सिंगल्स जीतने वाले अल्करेज को लगभग 25 करोड़ रुपये की ईनाम राशि मिली है। वहीं, उपविजेती रहे नोवाक जोकोविच को 12.25 करोड़ रुपये मिले है। वहीं, आईपीएल और विश्व कप की बात करें, तो आईपीएल के 16वें सीजन में सीएसके टीम को इनाम में 20 करोड़ रुपये मिले थे, ये पूरी राशि पूरी टीम के साथ सपोर्ट स्टाफ में बांटी गई थी।

Carlos Alcaraz | wimbledon 2023 vs IPL 2023 Prize Money
Carlos Alcaraz | wimbledon 2023 vs IPL 2023 Prize Money

वहीं, उप-विजेता गुजरात टाइटंस के खात में 13 करोड़ रुपये आए थे। टी-20 विश्व कप 2022 की विजेता इंग्लैंड ने 13.05 करोड़ रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले थे। अगर पूरे टूर्नामेंट की इनामी राशि की बात करें, तो Wimbledon की इनाम राशि 4 करोड़ 47 लाख पाउंड है।  इंडियन करेंसी में ये लगभग 465 करोड़ रुपये है। वहीं, इस बार आईपीएल में 46.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी गई थी।

सचिन ने ट्वीट कर की Carlos Alcaraz की तारीफ

सचिन ने ट्वीट कर अल्कारेज की जमकर तारीफ की है। अल्काराज की तरह सचिन ने भी काफी कम उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और युवा होने के दौरान ही दुनिया को अपने क्रिकेटिंग शॉट्स का दीवाना बना दिया था। सचिन ने जोकोविच और अल्कारेज के बीच फाइनल के बाद ट्वीट कर लिखा- क्या शानदार फाइनल देखने को मिला! इन दोनों एथलीटों ने शानदार टेनिस का खेल दिखाया! हम टेनिस के अगले सुपरस्टार का उदय देख रहे हैं। सचिन ने आगे कहा- मैं अब अल्काराज के करियर को अगले 10-12 वर्षों तक फॉलो करने जा रहा हूं, जैसा कि मैंने रोजर फेडरर के साथ किया था। बहुत-बहुत बधाई अल्कारेज।

यह भी पढ़ें: Sachin-Anjali Love Story: जब छह साल बड़ी लड़की से रचाई शादी, बेलने पड़े थे पापड़, जानें पूरी कहानी

- Advertisment -
Most Popular