Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलTeam India Squad for Asian Games 2023 : 15 सदस्यीय मेंस टीम...

Team India Squad for Asian Games 2023 : 15 सदस्यीय मेंस टीम का हुआ एलान, रुतुराज गायकवाड़ के पास कमान

Team India Squad for Asian Games 2023 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एशियाई खेलों के लिए 15 सदस्यीय मेंस टीम का एलान कर दिया है। सितंबर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है जिन्होनें हाल ही में खेले गए आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। इस टीम में रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, तिलक वर्मा और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच चीन के हांगझोउ में किया जाएगा। इस दौरान टीम का कमान रुतुराज गायकवाड़ के पास रहेगी।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 : विश्व कप वेन्यू में राजनीतिक हस्तक्षेप पर BCCI ने दिया जवाब, पंजाब की ओर से उठा था सवाल

टीम में बड़े खिलाड़ियों को नहीं दी गई जगह

इस टीम में बड़े खिलाड़ी जैसे विराट कोहली, रोहित शर्मा, जडेजा को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि यह टूर्नामेंट ऐसे समय पर खेला जाएगा जहां भारतीय टीम विश्व कप 2023 के लिए व्यस्त रहने वाली है। रुतुराज पर बीसीसीआई ने काफी भरोसा जताया है और उन्हें इस टूर्नामेंट के लिए कप्तान भी बनाया है। हालांकि, बल्लेबाज को भारतीय मेन टीम में लगातार मौके दिए जा रहें हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 के टीम में भी उन्हें चुना गया है।

तीसरी बार चीन में हो रहा है इस टूर्नामेंच का आयोजन

भारत की इस टीम में तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह के अलावा मुकेश कुमार, आवेश खान, शिवम मावी को शामिल किया गया है। इस टीम में स्पिनर के तौर रवि बिश्नोई और शहबाज अहमद को शामिल किया गया है। वहीं वाशिंगटन सुंदर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में शामिल किए गए हैं। बता दें कि एशियाई खेलों का तीसरी बार चीन में आयोजित होने जा रहा है। वहीं क्रिकेट इवेंट भी तीसरी बार इसमें आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले साल 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था।

Team India Squad for Asian Games 2023
Team India Squad for Asian Games 2023

एशियाई गेम्स के लिए भारतीय मेंस क्रिकेट टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर).

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन.

यह भी पढ़ें: Team india Chief Selectors : Ajit Agarkar बने टीम इंडिया के नए चीफ सेलेक्टर, सैलरी भी 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपये हुई

- Advertisment -
Most Popular