एक महीने के ब्रेक के बाद भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज से भीड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडीया वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है और जमकर अभ्यास कर रही है। 12 जूलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला टेस्ट मैच डोमिनिका के विंसडर पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस टेस्ट के लिए काफी जमकर तैयारी कर रहें हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए थे। हालांकि, उसके बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम के कोच और सेलेक्शन कमिटी ने उनपर भरोसा जताया है।
विराट कोहली सबसे पॉपुलर खिलाड़ी
विराट कोहली पूरे वर्ल्ड में काफी पॉपुलर हैं। कोहली की एक झलक पाने और उनसे मिलने के लिए हर जगह फैन्स का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे ही नजारा वेस्टइंडीज में भी देखने को मिल रहा है। बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें फैन्स कोहली के साथ फोटो खिंचवाने और उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए कतार में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में विराट से मिलने की खुशी फैन्स के चेहरे पर साफतौर पर झलक रही है। एक फैन कोहली से अपने कैप पर ऑटोग्राफ लेने के बाद उससे खुशी से अपने सिर पर पहनता हुआ भी दिख रहा है।
Precious souvenirs, priceless selfies 🤳 and autographs ✍️ in plenty ft. 'most favourite batter of all time' – Virat Kohli 😃👌🏻#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli pic.twitter.com/G2KN5Q5cAV
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत, ईशान किशन आर अश्विन, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।
टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट 12 जुलाई से 16 जुलाई तक डोमिनिका के विंडसर पार्क में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट 20 से 24 जुलाई के बीच क्वींस पार्क ओवल में होगा।
That's one colourful fielding drill 😃👌#TeamIndia sharpen their reflexes ahead of the first Test against West Indies 😎#WIvIND pic.twitter.com/FUtRjyLViI
— BCCI (@BCCI) July 10, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ रहा है शानदार प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। आकड़े की बात करें तो कैरेबियाई धरती पर खेले 18 मैचों में विराट ने 58.92 की औसत से 825 रन ठोके हैं। इस दौरान किंग कोहली ने 4 शतक और 3 अर्धशतक भी जमाए हैं। टी-20 इंटरनेशनल में विराट ने 3 मैचों में 141 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 112 रन जड़े हैं।