टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक अलग ओहदा रखने वाला इलेक्ट्रोनिक्स ब्रांड सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में अपने नए गेमिंग मॉनिटर Samsung Odyssey G9 OLED को लॉन्च कर दिया है। इस मॉनिटर में नियो क्वांटम प्रोसेसर प्रो दिया गया है और इसके साथ 49 इंच का OLED डिस्प्ले मिलता है। और भी कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं जो ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है। गौरतलब है कि इस गेमिंग मॉनिटर को Odyssey G8 के अपग्रेडेशन के दौर पर पेश किया गया है। आइए विस्तार से इसके खूबियों के बारे में जानते हैं…
Odyssey G9 OLED की कीमत
कीमत की बात करें तो भारत में इस मॉनिटर की कीमत 1,99,999 रुपये रखी गई है। Samsung Odyssey G9 OLED को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। अगर कलर ऑप्शन की बात करें तो सैमसंग ओडिसी G9 OLED गेमिंग मॉनिटर को सिंगल ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
Samsung Odyssey G9 OLED के दमदार फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इस मॉनिटर को नियो क्वांटम प्रोसेसर प्रो से लैस किया गया है साथ ही इसमें सुपर स्मूथ गेमप्ले के लिए AMD FreeSync प्रीमियम प्रो का सपोर्ट मिलता है। यह कंपनी का पहला OLED मॉनिटर है, जिसमें Dual Quad High Definition रेजलूशन दिया गया है। इस मॉनिटर में आपको 49 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले पैनल मिलता है। टीवी के बैक पर CoreSync और Core Lighting+ मिलता है। यह एडवाइंस लाइटिंग टेक्नोलॉजी है, जो कि डिस्प्ले पर दिख रहे कलर्स को बैक पर दिखाता है।
कनेक्टिविटी के लिए क्या है खास ?
यह गेमिंग मॉनिटर आपको IoT Hub के साथ स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट भी मिलता है। शानदार ऑडियो के लिए इसमें बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह क्रिस्प साउंड एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। इस मॉनिटर में Auto Source Switch+ भी दिया गया है, यह फीचर मॉनिटर को कनेक्टेड डिवाइस के ऑन होने पर डिटेक्ट करने की क्षमता देता है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, HDMI, Micro HDMI, USB व बिल्ट-इन Wireless LAN आदि मिलते हैं।