फिल्में लोगों के मनोरंजन का एक काफी अच्छा जरिया है। भारत में ही नहीं लेकिन दुनियाभर में फिल्मों को काफी पसंद किया जाता है और लोग इनसे खूब प्रेरित भी होते हैं। जहां कई फिल्में लाफ्टर और कॉमेडी से भरी रहती हैं तो वहीं कई फिल्में सस्पेंस और क्राइम थ्रिलर भी होती हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इन क्राइम थ्रिलर फिल्मों को देखने के बाद कई लोग आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं। जी हां, सही सुना आपने, हमारे भारत में ही बनी कई फिल्मों को देखकर कई अपराधी लूट, हत्या जैसे कई संगीन अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। तो आज हम कुछ ऐसी ही फिल्मों की लिस्ट आपके सामने लाए हैं जिनसे प्रेरित होकर रियल लाइफ में भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।
दृश्यम
इस कड़ी में सबसे पहले नंबर पर आती है बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दृश्यम’। क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। हालांकि क्या आपको पता है कि इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर भोपाल में एक व्यक्ति और उसके भांजे ने मिलकर एक व्यक्ति की हत्या कर उसकी लाश को हाथी खेड़ा बांध में फेंक दिया था। इस हत्या का सारा मामला तब सामने आया था जब मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने जब दोनों अपराधियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो पता लगा कि उन्हें इस अपराध का आइडिया दृश्यम फिल्म से ही मिला था।
वहीं इंदौर में भी एक शख्स ने एक लड़की की हत्या कर उसकी लाश को छिपा दिया था और बाद में पुलिस को ठीक फिल्म की कहानी की तरह ही गुमराह करने की कोशिश की थी।
खोसला का घोसला
आपने साल 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘खोसला का घोंसला’ साल तो देखी ही होगी। इस फिल्म में बोमन ईरानी ने एक फ्रॉड प्रॉपर्टी डीलर का किरदार निभाया है, जो धोखाधड़ी करके लोगों की जमीनें हरप लेता है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की कहानी से प्रेरित होकर दिल्ली विकास प्राधिकरण के सदस्यों ने भी ऐसा ही कुछ कर दिया था। दरअसल, उन्होंने पहले से ही बेची जा चुकी प्रॉपर्टी के जाली कागजात बनाकर लोगों को चूना लगाया था।
स्पेशल 26
अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 को लोगों ने काफी पसंद किया था। शि फिल्म में अक्षय कुमार और उनके साथ 26 लोगों की टीम को नकली इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर फ्रॉड लोगों से टैक्स के नाम पर रुपए वसूलने वाले आइडिया से प्रेरित होकर रियल लाइफ में भी 8 लोगों के समूह ने गारमेंट डीलर के स्टोर से 1.5 करोड़ रुपये साफ कर लिए थे। वे सभी आयकर अधिकारी बन अपने साथ नकली वारंट और फेक आईडी भी लाए थे।
धूम
अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘धूम’ तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म ने रिलीज के बाद लगभग हर किसी के दिल पर राज किया था। वहीं इस फिल्म में जॉन अब्राहम के किरदार से भी हर कोई वाकिफ है। दरअसल, फिल्म में जॉन अब्राहम ने एक चोर की भूमिका निभाई थी, जो अपने 3 और साथियों के साथ हाई स्पीड बाइक से स्टंट करते हुए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस फिल्म को देखकर नौजवानों ने सड़कों और गलियों में बाइक दौड़ाना शुरू कर ही दिया था। हालांकि बहुत कम लोग ये जानते होंगे कि दक्षिण राज्य केरल में चेलेंब्रा बैंक के नीचे तक सुरंग बनाकर एक समूह 8 करोड़ रुपये लूट के ले गया था और उन्होंने ये सब धूम फिल्म के एक सीन से प्रेरित होकर ही किया था।