बीते मंगलवार को आईसीसी ने विश्व कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह और अन्य आईसीसी अधिकारियों के मौजुदगी में इसकी घोषणा की गई। गौरतलब है कि पाकिस्तान के वेन्यू बदलने की मांग को नजरअंदाज करते हुए आईसीसी ने शेड्यूल का एलान किया। इसके बाद दुनियाभर के क्रिकेटरों की ओर से इसको लेकर प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने अपने बोर्ड के वेन्यू चेंज कराने की मांग पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह सब बकवास है। वेन्यू चेंज कराने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मांगो पर बासित अली को लगता है कि दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलना वास्तव में पाकिस्तान के लिए फायदेमंद हो सकता है क्योंकि दबाव उनके बजाय घरेलू टीम पर होगा।
बासित अली ने पीसीबी को लगाई फटकार
बासित ने कहा- मैं समाचार चैनलों और यूट्यूब पर सुन रहा हूं कि पाकिस्तान अपने मैच अहमदाबाद और अन्य स्थान पर खेलने के लिए इच्छुक नहीं है। पाकिस्तान वहां क्यों नहीं खेलना चाहता है? विश्व कप के लिए आईसीसी का कार्यक्रम पाकिस्तान के लिए एक बड़ा फायदा है। अगर अहमदाबाद में 1,25,000 लोग मैच देखने आते हैं तो दबाव भारत पर होगा, पाकिस्तान पर नहीं। अगर भारत को पाकिस्तान में एशिया कप खेलना होता, तो दबाव पाकिस्तान पर होता।
बॉस यह कोई स्थानीय टूर्नामेंट नहीं है- बासित अली
बासित ने कहा- अफगानिस्तान एक कमजोर टीम है। हां, उनके पास अच्छे स्पिनर हैं, लेकिन जहां भी कार्यक्रम तय हो गया है, बस आप खेलें। जो वजहें दी जा रही हैं वह सब बकवास है। मैं सुनता रहता हूं कि पाकिस्तान को भारत जाने की अनुमति नहीं मिल सकती है। बेशक उन्हें मंजूरी मिलेगी। बॉस यह कोई स्थानीय टूर्नामेंट नहीं। यह विश्व कप है। बता दें कि पाकिस्तान की टीम अपने अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को क्वालिफायर-वन टीम के खिलाफ खेलेगी। पहले पाकिस्तान की ओर से यह बयान सामने आ रही थी कि पाकिस्तान की टीम भारत विश्व कप के लिए दौरा नहीं करेगी जिसको लेकर आईसीसी ने कहा कि आपने हमारे साथ भारत में खेलने को लेकर एग्रीमेंट किया है इसलिए आप पीछे नहीं हट सकते।
पाकिस्तान के वेन्यू इंटरचेंज की मांग को आईसीसी ने ठुकराया
मालूम हो कि आईसीसी ने पाकिस्तान के सभी मांगो को ठुकरात हुए अंतत: शेड्यूल जारी किया था। पाकिस्तान की मांग थी कि कुछ वेन्यू में बदलाव की जाए। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ वेन्यू को इंटरचेंज करने की भी मांग की थी। वे चाहते थे कि इन दो मैचों के लिए वेन्यू की अदला-बदली की जाए, यानी पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से चेपक में और अफगानिस्तान से चिन्नास्वामी में खेले। साथ ही वे चाहते थे कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे ना हो। हालांकि आईसीसी ने पाकिस्तान के सभी मांगो को ठुकरा दिया है।