Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनVicky Kaushal : विक्की ने बताया शादी को बेहतर बनाने के लिए...

Vicky Kaushal : विक्की ने बताया शादी को बेहतर बनाने के लिए क्या है जरूरी, एक्टर ने खोले अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के राज

Vicky Kaushal: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर विक्की कौशल इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म जरा हटके जरा बचके की सक्सेस इंजॉय कर रहे हैं। इस फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खीन स्क्रीन शेयर करती नजर आई थी। वहीं जरा हटके जरा बचके में विक्की और सारा की फ्रेश जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई और दोनों की फिल्म को लोगों की तरफ बेशुमार प्यार मिला। लक्ष्मण उतेकर की यह फिल्म 2 जून को रिलीज हुई थी। हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्की ने बताया कि वह अपनी पत्नी कैटरीना कैफ से फिल्म प्रोजेक्ट्स के बारे में डिस्कस करते हैं। साथ ही उन्होंने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ की सीक्रेट के बारे भी बताया। वही विक्की इन दिनों अपनी पत्नी कैटरीना के साथ न्यूयॉर्क में हॉलिडे इंजॉय कर रहे है।

Katrina Kaif's 'New York wala birthday' photo with Vicky Kaushal breaks the internet

किस तरह से करते है फिल्मों मे काम करने चुनाव

एक मीडिया चैनल से बात चीत के दौरान विक्की ने बताया कि कौशल परिवार घर में फिल्मों की बात करता है और एक-दूसरे की राय लेता है क्योंकि घर के ज्यादातर सदस्य फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। विक्की ने बताया कि उनकी मम्मी वीना कौशल ने घर में एक नियम बनाया हुआ है। उन्होंने कहा- मेरे पापा, भाई, पत्नी सब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं। हम एक-दूसरे से फिल्मों के बारे में बात करते हैं और एक-दूसरे की राय लेते हैं। एक बार डिनर टेबल पर हम इतनी देर तक फिल्मों की बात करते रह गए कि मेरी मम्मी ने नियम बना दिया कि डिनर के समय कोई अपने प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात नहीं करेगा।

Katrina Kaif, Vicky Kaushal share pics as they binge on pancakes in New York | Bollywood - Hindustan Times

विक्की ने बताया अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ का राज

आपको बता दें कि विक्की और कैटरीना ने दिसंबर, 2021 में कुछ समय की डेटिंग के बाद शादी कर ली थी। इंटरव्यू के दौरान विक्की से हैप्पी मैरिड लाइफ के टिप्स पूछे गए। इस पर उन्होंने कहा- शादी में धैर्य की बहुत जरूरत होती है। दो लोगों का एक ही बात पर सहमत होना, इतना आसान नहीं होता। इसी समय समझदारी और मैच्योरिटी काम आती है। अपनी डेढ़ साल की शादीशुदा जिंदगी में मैं समझ गया हूं कि शादी को सही से चलाने के लिए धैर्य बहुत जरूरी है। मैं अपनी पत्नी, परिवार से प्यार करता हूं। मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूं। लेकिन, सबकी तरह मुझमें भी खामियां हैं।

- Advertisment -
Most Popular