Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC WC 2023 Qualifier: चार टीमों का विश्व कप खेलने का सपना...

ICC WC 2023 Qualifier: चार टीमों का विश्व कप खेलने का सपना टूटा, सुपर-6 के मुकाबले 29 अगस्त से

जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफयर मुकाबले अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। इस दौरान काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहें हैं। इस राउंड के लिए कुल 10 टीमों ने इसमें हिस्सा लिया था, लेकिन अब चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से बाहर हो गईं हैं। बाहर हुए टीमों में आयरलैंड, नेपाल, यूएई और यूनाइटेड स्टेट्स की टीम शामिल है। ये सभी टीमें क्वालीफायर राउंड से बाहर हो गईं हैं। अब 6 टीमों के बीच भारत में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में पहुंचने की जंग होगी।

यह भी पढ़ें: ODI WC 2023: लाहौर पहुंचे आईसीसी अधिकारी, भारत में पाकिस्तान खेलेगा या नहीं, इसपर जानेंगे राय

सुपर 6 का मुकाबला 29 अगस्त से

चार टीमों को बाहर होते ही बाकी बचे 6 टीमों ने सुपर-6 में बना ली है। इसका मतलब है कि श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और वेस्टइंडीज लीग स्टेज के आखिरी चार मुकाबले खेलेगी जिसके बाद अंतिम दो टीम जो विश्व कप के लिए क्वाईलिफाई करेगी, वो मेन टूर्नामेंट का हिस्सा बनेंगी। सुपर-6 के मुकाबले 29 अगस्त से खेले जाएंगे। वहीं इसका फाइनल मुकाबला 9 जुलाई को खेला जाएगा।

wc 2023

आठ टीमें पहले ही कर कर चुकी है क्वालिफाई

बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप 10 टीमों के बीच खेला जाना है जिसके लिए आठ टीमें सीधे तौर पर क्वालीफाई हो चुकी हैं। वहीं अंतिम दो टीमें क्वालीफाइंग राउंड से पहुंचेंगी।  2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए होस्ट भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने सीधे तौर पर क्वालीफाई किया है। मंगलवार को विश्व कप का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। जिसके बाद देखना होगा कि भारत के साथ कौन सी क्वालिफाइंग टीम मैच के दौरान दो-दो हाथ करेगी।

यह भी पढ़ें:ICC ने WC 2023 Qualifier Schedule किया घोषित, यहां देखें कब किसके बीच होगा मैच…

- Advertisment -
Most Popular