Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHema Malini: जब शादी से पहले प्रकाश कौर से मिली थी हेमा...

Hema Malini: जब शादी से पहले प्रकाश कौर से मिली थी हेमा मालिनी, आज भी करती है धर्मेंद्र की पहली पत्नी की बेहद इज्जत

Hema Malini: बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को40 साल से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका हैं, लेकिन उनके किस्से आज भी मशहूर हैं। हेमा मालिनी से शादी करने से पहले धर्मेंद्र शादी शुदा थे साथ ही वह चार बच्चों के पिता भी थे। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से अपने परिवार के खिलाफ जा कर शादी की थी। वहीं धर्मेंद्र ने भी प्रकाश कौर को बिना तलाक दिए और इस्लाम धर्म कबूल कर हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी।  शादी के बाद हेमा और प्रकाश का कभी आमना सामना नहीं हुआ। हालांकि एक बार हेमा मालिनी ने इस बात का खुलासा किया था कि शादी से पहले एक बार उनकी एक बार प्रकाश से मुलाकात हुई थी।

Dharmendra - Hema Malini

धर्मेंद्र की पहली फैमिली को परेशान नहीं करना चाहती थी हेमा

एक मीडिया रिपोर्ट की मानें ते हेमा मालिनी  ने अपनी जीवनी ‘हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल’ में बताया, वो प्रकाश कौर से सोशल गैदरिंग में मिली थीं। रिपोर्ट के अनुसार हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी करने से पहले कई बार हीमैन से मुलाकात की थी। हालांकि शादी के बाद हेमा ने उनके पहले परिवार से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। हेमा ने अपनी किताब में उल्लेख किया, “मैं किसी को परेशान नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, मैं उससे खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसे कोई भी पिता निभाता है। मैं इससे खुश हूं।”

article 202036116192358763000.s 28764620 1635993963135664 3674288347850735616 n

प्रकाश कौर की बेहद इज्जत करती है हेमा मालिनी

हेमा ने अपनी बुक में लिखा, “आज मैं एक कामकाजी महिला हूं और मैं अपनी गरिमा बनाए रखने में सक्षम हूं क्योंकि मैंने अपना जीवन कला और संस्कृति के लिए समर्पित कर दिया है। मुझे लगता है, अगर स्थिति इससे थोड़ी भी अलग होती तो मैं वो नहीं होती जो मैं आज हूं। हालांकि मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं। यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं। दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन ये दूसरों को जानने के लिए नहीं है। ये किसी का काम नहीं है।”

- Advertisment -
Most Popular