Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलMercedes AMG SL 55 Roadster भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है...

Mercedes AMG SL 55 Roadster भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है खूबियां ?

जर्मनी की लग्जरी कार ब्रांड मर्सिडीज-बेंज (Mercedes-AMG) ने अपनी बेहतरीन स्पोर्ट्स कार Mercedes-AMG SL55 Roadster को भारत मे पेश कर दिया है। 22 जून यानी गुरुवार को कंपनी ने कमाल के फीचर्स के साथ इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। मर्सिडीज-बेंज ने अपने पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए इस स्पोर्टस कार को मार्केट मे उतारा है। हालांकि, इसकी मैन्यूफैक्चिरिंग भारत में नहीं हो रही है। इसे जर्मनी से सीबीयू के जरिए भारत में इंपोर्ट किया जाएगा। ये बेहतरीन कार  सॉफ्ट-टॉप रूफ के साथ आएगा। आइए विस्तार से इसके बारें में जानते हैं। ….

कार की इंजन और बाकी फीचर्स

मर्सिडीज के इस कार में एक बार फिर से पावरफूल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि इसमें V8 इंजन का इस्तेमाल किया है। एसएल 55 रोडस्टर में 4.0 लीटर का ट्विन टर्बोचार्ज्ड इंजन है। कंपनी ने रोडस्टर के गियरबॉक्स में भी बदलाव करते हुए कार में एमसीटी 9 जी ऑटामैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। ये क्विक शिफ्ट है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये शिफ्टिंग में माइक्रो सेकेंड का समय लेता है जिससे कार की पावर ड्रॉप नहीं होती है। कार की टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसमें 476 बीएचपी की इंजन दी गई है जिसकी मदद से केवल 3.9 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ी जा सकती है। ये इंजन 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करने की कैपेसिटी रखता है।

Mercedes-AMG SL55 Roadster की कीमत

इस न्यू जेनरेशन एसएल मॉडल में पहली बार ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम देखने को मिला है। नया SL स्टैंडर्ड रूप से AMG परफॉर्मेंस 4MATIC+ ऑल-व्हील ड्राइव तकनीक के साथ आती है। इस कार का मुकाबला Porsche 911 Carrera S Cabriolet और Lexus LC 500h जैसी लग्जरी कारों होने वाली है जिसमें 2+2 सीटिंग लेआउट और फैब्रिक रूफ दिए गए हैं। कीमत की बात करें तो एक्स शोरुम प्राइस 2.35 करोड़ रुपए है जो इसकी शुरुआती कीमत है।

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो 11.9-इंच वर्टिकल एलाइन्ड एमबीयूएक्स टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। अन्य फीचर्स में फुल डिजिटल 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंबिएंट लाइटिंग सिस्टम, HUD और कार्बन फाइबर इंसर्ट्स शामिल हैं। केबिन में कई एएमजी-स्पेसिफिक इंसर्ट भी दिए गए हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular