Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTMKOC Controversy: असित मोदी से पब्लिकली माफी चाहती है जेनिफर मिस्त्री, बोलीं-...

TMKOC Controversy: असित मोदी से पब्लिकली माफी चाहती है जेनिफर मिस्त्री, बोलीं- ‘उन्होंने मुझ पर झूठे और गंभीर आरोप लगाए है।’

TMKOC Controversy: टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। जेनिफर टीवी के जाने माने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाती नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में शो छोड़ दिया है और साथ ही शो के डायरेक्टर असित मोदी पर मॉलेस्टेशन का आरोप भी लगाया हैं। वहीं अब पवई पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है। एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने कहा कि असित से पब्लिकली माफी चाहती हैं।

590327920 asit kumarr modi reacts to jennifer mistrys sexual assault accusations 1600 900

असित से पब्लिकली माफी चाहती है जेनिफर

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने असित को लेकर कहा कि ”उन्होंने मुझ पर इतने गंभीर और झूठे आरोप लगाए हैं। अगर मैं इतनी ही परेशान करने वाली थी तो उन्होंने मुझे इतने लंबे समय तक क्यों बर्दाश्त किया? दिलखुश के जाने के बाद मुझे शो में वापस क्यों लाया गया। मैं पहले दिन से यह कह रही हूं, मैं उनसे पब्लिकली माफी चाहती हूं। सोहिल ने अपने ही बयान का खंडन क्यों किया- पहले मैं गाली देती हूं, फिर मैं उसकी करीबी दोस्त हूं और आध्यात्मिकता में उसकी मदद करती हूं।” एक्ट्रेस ने आगे कहा, “आखिरी दिन 7 मार्च को होली और मेरी एनिवर्सरी थी। मैंने पहले ही इंफॉर्म कर दिया था कि मुझे आधा दिन चाहिए क्योंकि मेरी बेटी वास्तव में उस दिन का इंतजार करती है। वह होली का इंतजार करती है। मैंने उन्हें एक ऑप्शन भी दिया था कि वह मुझे बस दो घंटे का ब्रेक दे दें तो  मैं वापस आ जाऊंगी। उन्होंने मेरे अलावा सभी के लिए एडजस्टमेंट की।  मैं उनसे रिक्वेस्ट करती रही लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी, उन्होंने सभी मेल एक्टर के लिए एडजेस्टमेंट किया।

ezgif.com gif maker 71

यह एक बेहद पुरुषवादी जगह है तभी मैंने पलटवार किया और सोहिल ने मुझसे बदतमीजी से बात की और मुझे चार बार बाहर निकलने के लिए कहा। फिर क्रिएटिव पर्सन जतिन ने मेरी कार को रोकने की कोशिश की। यह सब सीसीटीवी फुटेज में दर्ज है। यह 7 मार्च को हुआ था, मुझे लगा था कि वे मुझे कॉल करेंगे लेकिन 24 मार्च को सोहिल ने मुझे एक नोटिस भेजा कि मैंने शूट छोड़ दिया और उनके पैसों का नुकसान हो रहा है। यह उल्टा चोर कोतवाल को डांटे था। वे मुझे डराना चाहते थे। मैंने उन्हें जवाब दिया कि मेरे साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। मैंने एक ड्राफ्ट भेजा और उन्होंने मुझे यह कहते हुए लौटा दिया कि मैं उनसे पैसे वसूलने की कोशिश कर रही हूं। मैंने उस दिन फैसला किया, मुझे पब्लिकली माफी चाहिए। मैंने एक वकील की मदद ली। 8 मार्च को मैंने असित मोदी, सोहेल रमानी और जतिन बजाज तीनों को नोटिस भेजा और सभी सरकारी अधिकारियों को मेल करके रजिस्ट्री भी भेजी। मुझे इस पर कोई जवाब नहीं मिला है, लेकिन मुझे यकीन है कि वे इसे देख रहे होंगे और मामले की जांच कर रहे होंगे।”

420999603 img 20230511 wa0007

इतने सीलों से क्यों चुप रहीं थी जेनिफर?

जेनिफर से जब पूछा गया कि वह इतने समय से क्यों टुप थी तब उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, “मैं दो महीने तक चुप रही और इस बारे में किसी को नहीं बताया और आज भी मैं बात करने के लिए तैयार नहीं थी क्योंकि शो ने मुझे सब कुछ दिया है नाम, शोहरत, पैसा और मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। लेकिन इतने सालों में मैंने जो कुछ भी झेला है, लोगों को इसके बारे में पता होना चाहिए। तारक मेहता का हर शख्स बंधुआ मजदूर है।

- Advertisment -
Most Popular