भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कई महत्वपूर्ण आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम करने मे सफल रही है। हालांकि, आखिरी बार साल 2013 मे टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीती थी जहां कप्तान धोनी थे। तब से लेकर एक दशक बीत चुके हैं लेकिन फिर भी भारतीय टीम कोई और ट्रॉफी जोड़ने मे असफल रही है। ऐसा नही है कि भारत को मौका नही मिला। भारतीय टीम कई बार फाइनल मे पहुंची लेकिन वहां से ट्रॉफी जीतने मे कामयाब नही हो पाई।
रोहित शर्मा पर किया गया आंख बंद करके भरोसा ?
टी20 विश्व कप गंवाने के बाद विराट कोहली को कप्तान से बेदखल कर दिया गया था। इसके बाद रोहित शर्मा को तीनों फॉर्मेट की कप्तानी सौंपी गई। इस नए कप्तान से भारत के लोगों को काफी उम्मीदें थी लेकिन रोहित शर्मा भी ट्रॉफी दिलाने मे असफल रहे। मालूम हो कि हाल ही मे टी20 विश्व कप और एशिया कप मे भारत को रोहित शर्मा की कप्तानी मे निराशा हाथ लगी। यहां तक की भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया। इस कड़ी में पूर्व भारतीय सेलेक्टर भूपिंदर सिंह ने BCCI के धोनी पर आंख-बंद कर भरोसा करने को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।
धोनी की कप्तानी को लेकर क्या बोले भूपिंदर सिंह ?
भूपिंदर सिंह ने ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि टीम में एक स्वत: विकल्प होने के अलावा, आप खिलाड़ी के क्रिकेटिंग कौशल, बॉडी लैंग्वेज, सामने से नेतृत्व करने की क्षमता और मैन मैनेजमेंट कौशल को देखते हैं। हमने खेल के प्रति धोनी का दृष्टिकोण, बॉडी लैंग्वेज, दूसरों से बात करने के तरीके को देखा और हमें पॉजिटिव रिएक्शन मिला।
विराट कोहली भी ट्रॉफी दिलाने मे रहे फेल
बता दें कि एमएस धोनी भारत को व्हाइट बॉल में तीनों आईसीसी ट्रॉफी जिताने वाले अब तक के इकलौते कप्तान हैं। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी के बाद टीम इंडिया ने द्विपक्षीय सीरीज में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन आईसीसी ट्रॉफी में जीतने में टीम पूरी तरह से नाकाम रही है। विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम को नई बुलांदियों तक जरूर लेकर गए, लेकिन वो भी टीम को किसी भी फॉर्मेट में टीम को आईसीसी ट्रॉफी जिताने में असफल रहे।