Adipurush Box Office Collection: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी हालीया रिलीज फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस फिल्म में कृति के साथ सुपरस्टार प्रभास स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस फिल्म में कृति जहां माता सिता के किरदार में है वहीं प्रभास प्रभु श्री राम का रोल निभाने दिखाई दिए। फिल्म अपनी रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है‘ आदिपुरुष’ के वीएफएक्स से लेकर डायलॉग पर भी काफी विवाद हो रहा है साथ ही और फिल्म को फैंस की तरफ से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं। इन सबके बीच फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कमाई की है। चलिए यहां जानते हैं ‘आदिपुरुष’ ने अपने पहले मंडे यानी रिलीज के चौथे दिन कितने करोड़ कमाए हैं?
‘आदिपुरुष’ चौथे दिन की कमाई
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पहले दिन से ही नेगेटिव रिव्यू मिल रहा है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में फिल्म ने जमकर कमाई की और कई करोड़ रुपये बटोर लिए। वहीं अब ‘आदिपुरुष’ के मंडे टेस्ट का रिजल्ट भी आ गया है जिसके मुताबिक सोमवार को ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं कर पाई और फिल्म के कलेक्शन में 70 फीसदी से ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘आदिपुरुष’ ने अपनी रिलीज के चौथे दिन यानी पहले सोमवार को अनुमानित 20 करोड़ के आसपास कमाई की है। ‘आदिपुरुष’ के सोमवार का कलेक्शन रविवार के मुकाबले 70 प्रतिशत कम है। रविवार को ‘आदिपुरुष’ ने 69.10 करोड़ रुपयों का कारोबार किया था। वहीं सोमवार को फिल्म की कमाई में आई इस बड़ी गिरावट ने मेकर्स को झटका दिया है। इसी के साथ ‘आदिपुरुष’ का कुल कलेक्शन अब 241.10 करोड़ रुपये हो गया है।
‘आदिपुरुष’ को मुनाफा कमाने में करनी हो काफी मेहनत
ओम राउत के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। ये फिल्म लगभग 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बनी है। फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार ही कर पाई है। वहीं फिल्म ने अपने सैटेलाइट और बाकी राइट्स बेचकर 400 करोड़ से ज्यादा कमाई की थी। हालांकि फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए 1000 करोड़ रुपयों का कारोबार करना जरूरी है। बता दें कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का 1 तिहाई हिस्सा ही मेकर्स की कमाई के तौर पर गिना जाता है। ऐसे में देखने वाली बात होगी की ‘आदिपुरुष’ टिकट खिड़की पर कितना बिजनेस कर पाती है।