विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मे हार मिलने बाद आज तक बयानबाजी जारी है। कोई रोहित शर्मा को गलत ठहरा रहा है तो कोई बीसीसीआई को इस सब दोषी बता रहा है। कुछ क्रिकेट प्रशंसक इस सब के लिए आईपीएल को जिम्मेदार ठहरा रहें हैं। हालांकि अब इस लिस्ट मे एक और नाम शामिल हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने बीसीसीआई पर बड़ा निशाना साधा है। दिलीप वेंगसरकर ने एक इंटरव्यू में कहा कि बीसीसीआई ने पैसा तो कमा लिया लेकिन वो बेंच स्ट्रेंथ नहीं बना पाए। वो भविष्य का कप्तान नहीं ढूंढ पाए।
चयनकर्ताओं मे अनुभव व जानकारी की कमी
भारत के पूर्व क्रिकेटर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य दिलीप वेंगसरकर ने हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पिछले छह-सात सालों में मैंने जिन चयनकर्ताओं को देखा है। उनमें न तो उनकी परख अच्छी है, ना ही खेल के बारे में उन्हें गहरी जानकारी है और तो और क्रिकेट की समझ भी नहीं है। जब भारतीय टीम के दौरे ओवरलैप हो गए और मुख्य खिलाड़ी अनुपलब्ध थे, तो उन्होंने शिखर धवन को भारत का कप्तान बनाया। ये मौका था जब आप यहीं पर भविष्य के कप्तान को तैयार कर सकते हैं।’
आईपीएल को लेकर भी बीसीसीआई को लताड़ा
यही नही उनका गुस्सा टीम मैनेजमेंट पर भी जमकर फूटा। वेंगसरकर ने आगे कहा, ‘आपने किसी को तैयार नहीं किया है। आप बस आते ही खेलते हैं। आप दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड की बात करते हैं, लेकिन आपकी बेंच स्ट्रेंथ कहां है? सिर्फ आईपीएल होना, मीडिया राइट्स में करोड़ों रुपये कमाना ही एकमात्र उपलब्धि नहीं होनी चाहिए।’
भारत के मेजबानी मे इस साल खेला जाएगा विश्व कप
बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप में भी एक बार फिर टीम इंडिया की कड़ी परीक्षा होगी। टीम 10 साल के लंबे इंतजार के बाद ICC ट्रॉफी जीतना चाहेगी। सकारात्मक बात यह है कि इस साल भारत में यह टूर्नामेंट होने वाला है। हालांकि, बहुत जल्द भारतीय टीम वेस्टइंडीड दौरे पर होगी। वेस्टइंडीज टीम के साथ टेस्ट, वनडे, और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके लिए शेड्यूल का एलान किया जा चुका है। लेकिन अभी टीम का चयन होना बाकी है।