Rakul Preet Singh: फिल्म इंडस्ट्री की हसीन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जमकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस इन दिनों जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं। दोनों को अक्सर ही एक साथ पार्टियों, फंक्शन और डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। फैंस भी दोनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं और उन पर जमकर प्यार भी लुटाते हैं। इस बीच अब रकुल प्रीत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान प्यार और सच्चे रिश्ते को लेकर बात की है।
रकुल प्रीत ने कही ये बात
आपको बता दें कि रकुल प्रीत अपनी लाइफ को खुलकर और बेबाकी से जीना पसंद करती हैं। उन्हें उनकी लाइफ में रोक-टोक पंसद नहीं है और इसी चीज को लेकर अब एक्ट्रेस ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि प्यार दोनों तरफ से और बिना किसी रोक-टोक के होना चाहिए। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘प्यार बिना शर्त के होता है, जैसा हर कोई कहता है। आप इसे परिभाषित नहीं कर सकते। प्यार में बड़ी- बड़ी बातें नहीं होती है। आप मौन रह कर भी उस व्यक्ति के साथ आराम से रह सकते हैं, जिससे आप प्यार करते हैं। प्यार यह एक दूसरे का सम्मान करने और एक दूसरे को आगे बढ़ते देखने की इच्छा के बारे में भी है।’
‘प्यार बांधने वाला नहीं होना चाहिए’ – रकुल प्रीत सिंह
इंटरव्यू के दौरान आगे बात करते हुए रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि, ‘प्यार अक्सर गलत इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है और इसका मतलब यह नहीं है कि आप दूसरे व्यक्ति के मालिक हैं। आपका प्यार फलने-फूलने वाला होना चाहिए न कि आपको बांधने वाला।’ एक्ट्रेस ने इस दौरान साफ-साफ जाहिर किया है कि प्यार में झूठ बोलना किसी वादे को तोड़ने से कम नहीं होता है और उन्हें ये पसंद नहीं है।
इस फिल्म में आएंगी नजर
बात करें अगर रकुल प्रीत सिंह के वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ‘आई लव यू’ के प्रचार में व्यस्त हैं। उनकी ये फिल्म 16 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई थी और दर्शकों से इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। वहीं एक्ट्रेस के पास आने वाले समय में भी कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिन पर वो जल्द ही काम शुरू करने वाली हैं।