Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनOm Raut: 'आदिपुरुष' के बाद अब नितेश तिवारी की रामायण के सपोर्ट...

Om Raut: ‘आदिपुरुष’ के बाद अब नितेश तिवारी की रामायण के सपोर्ट में उतरे ओम राउत, कहा- “राम से जुड़ी हर फिल्म का समर्थन करेंगे”

Om Raut: ओम राउत के निर्देशन में बनी प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म आदिपुरुष 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज 3 ही दिनों में इस फिल्म की कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ के पार जा चुका है। हालांकि इसके बावजूद भी इसमें कोई दो राय नहीं है कि रिलीज के बाद से ही आदिपुरुष को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल, फिल्म के कुछ डायलॉग पर हिंदू धर्म के समर्थकों ने आपत्ति जताई है, जिसके बाद अब मेकर्स ने अपनी गलती सुधारते हुए उन डायलॉग को बदलने का फैसला कर लिया है। वहीं इसके साथ ही अब ओम राउत नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म रामायण के सपोर्ट में भी उतर चुके हैं और फिल्म की जमकर तारीफ भी की है।

Om Raut shows support for Nitesh Tiwari's Ramayan with Alia and Ranbir | Bollywood - Hindustan Times

जल्द रिलीज होगी नितेश तिवारी की रामायण

आपको बता दें कि नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म रामायण की तैयारी जोरों शोरो से चल रही है, जिसमें रणबीर कपूर प्रभु श्री राम और आलिया भट्ट माता सीता की भूमिका में हैं। इस बीच इस फिल्म को लेकर बातें चलने लगी थी कि अब ओम राउत रामायण पर आधारित अपनी फिल्म और आने वाली रामायण के बीच थोड़ा घबराहट में हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ये साफ कर दिया कि ऐसा कुछ नहीं है। वो इस फिल्म को लेकर डर नहीं रहे बल्कि और भी उत्सुक हैं।

Amid Adipurush Dialogue Controversy, Om Raut's Old Tweet Asking If Hanuman Was Deaf Goes Viral

ओम राउत ने कही ये बात

दरअसल, इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए ओम राउत ने कहा कि, राम के किसी भी अन्य भक्त की तरह वह भी आने वाली फिल्म के लिए उत्सुक हैं और उस फिल्म या किसी भी अन्य फिल्म का समर्थन करेंगे जो कोई भी बना रहा है। इस दौरान उन्होंने नितेश तिवारी को अपना अच्छा दोस्त भी बताया और साथ ही कहा कि वो राम से जुड़ी हर चीज के सपोर्ट में खड़े रहेंगे।

Adipurush (2023) - Movie | Reviews, Cast & Release Date - BookMyShow

बदले जाएंगे आदिपुरुष के डायलॉग

आपको बता दें कि ओम राउत की हालिया रिलीज फिल्म आदिपुरुष के कुछ डायलॉग पर कुछ खास वर्ग के लोगों ने आपत्ति जताई थी। ऐसे में फिल्म की जमकर आलोचना की जा रही था। ऐसे में फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुन्ताशिर ने हाल ही एक बयान देते हुए बताया कि अगर फैंस को फिल्म के कुछ डायलॉग से आपत्ति है तो उन्हें बदल दिया जाएगा। इसी के साथ अब बदले हुए डायलॉग सिनेमाघरों में कुछ दिनों में ही रिलीज हो जाएंगे।

- Advertisment -
Most Popular