Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनPriyanka Chopra Jonas: बेटी मालती के आने से बदल गई है प्रियंका...

Priyanka Chopra Jonas: बेटी मालती के आने से बदल गई है प्रियंका की जिंदगी, जानिए कैसे बैलेंस करती हैं व्रक और पर्सनल लाइफ 

Priyanka Chopra Jonas: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपने नाम का परचम लहराने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस इन दिनों अपनी हालिया रिलीज सीरीज ‘सिटाडेल’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग के साथ साथ एक्शन सींस में दमदार प्रदर्शन किया हैं। फैंस को उनकी ये फिल्म काफी पसंद आ रही है और वो लोग इस पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं प्रियंका अब अपने बॉलीबुड प्रोजेक्टस को लेकर भी चर्चा का केंद्र बनी हुई है साथ ही प्रियंका ने परिवार और वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देने पर भी कुछ खुलासे किए हैं।

chopra daughter ht ps

जानिए कैसे बैलेंस करती है प्रियंका अपने व्रक और पर्सनल लाइफ

हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ और वर्क लाइफ को बैलेंस करने के अपने कुछ अनुभवों का खुलासा करते हुए बताया कि जब से उनकी बेटी मालती चोपड़ा-जोनस का जन्म हुआ है, तब से उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। प्रियंका ने कहा, ‘अपने साथी और अपने परिवार के साथ संतुलन की भावना का होना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि बाकी की बुरी भावनाओं को दूर किया जा सके। मैं अपने पति पर निर्भर थी, और जब मैं  सिटाडेल वेब सीरीज की शूटिंग कर रही थी तो निक मेरे पास आए थे, लेकिन काम-जीवन संतुलन सच में बहुत महत्वपूर्ण है।’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरा करियर है और यही मैं जीने के लिए करती हूं, लेकिन जो महत्वपूर्ण है उसे प्राथमिकता देने के लिए समय निकालने में खुद का तैयार होना भी काफी महत्वपूर्ण है।” प्रियंका ने पहले यह भी कहा था कि वह एक बड़ी हसलर हुआ करती थी, जो हर समय काम करती थी और मुश्किल से अपने लिए समय निकाल पाती थी।’

Priyanka Chopra Jonas' daughter Malti looks adorable as she makes her debut at Hollywood Walk Of Fame | The Times of India

इन फिल्मों में आएंगी नजर

वहीं प्रियंका चोपड़ा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस स्पाई थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’  में देखा गया। उन्होंने रिचर्ड मैडन  के साथ लीड रोल प्ले किया था। इस सीरीज का निर्माण रूसो ब्रदर्स ने किया है। उनकी इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया है। वहीं आने वाले दिनों में ‘सिटाडेल 2’, ‘हेड्स ऑफ स्टेट’, और हिंदी फीचर ‘जी ले जरा’ में नजर आने वाली हैं।

- Advertisment -
Most Popular