Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलAmbati Rayudu Controversy: MSK Prasad ने Ambati Rayudu को दिया तीखा जवाब,...

Ambati Rayudu Controversy: MSK Prasad ने Ambati Rayudu को दिया तीखा जवाब, सच्चाई लाया सामने

Ambati Rayudu Controversy: बीसीसीआई के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने रायडू के बयान पर कड़ा प्रहार किया है। MSK Prasad ने साफ-साफ शब्दों में कहा है कि टीम सेलेक्शन के लिए सिर्फ एक आदमी फैसला नहीं लेता है, बल्कि ये फैसला पूरी टीम का होता है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने हाल ही में अपने एक बयान से सनसनी मचा कर रख दी है। उन्होंने साल 2019 विश्व कप में भारतीय टीम में जगह न मिलने को लेकर सेलेक्टर्स और बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए थे। अब जाकर रायडू को मुंहतोड़ जवाब मिला है।

MSK Prasad ने दिया मुंहतोड़ जवाब

एमएसके प्रसाद ने तीखा जवाब देते हुए कहा कि ”हम सभी जानते हैं कि चयन समिति में कुल पांच चयनकर्ता और एक कप्तान होते हैं। ये फैसला किसी एक इंसान का नहीं, बल्कि ये पूरी टीम का निर्णय होता है। अगर कोई भी इंसान फैसला ले सकता है तो फिर पांच चयनकर्ताओं की जरूरत नहीं होती। इसलिए कोई भी निर्णय जो लिया जाता है वह पूरी चयन समिति की सहमति से होता है। ये एक इंसान नहीं पूरी टीम के सदस्यों का मिलकर लिया गया निर्णय है। मैं कुछ सुझाव दे सकता हूं, लेकिन किसी और को उसे स्वीकार करना होगा या उसके ऊपर है।“

उन्होनें अपने व्यक्तित्व को फिर से याद दिलाते हुए आगे कहा-

“मैं आपको सच बताऊंगा। साल 2005 में कुछ भी नहीं हुआ। बिल्कुल कोई मतभेद नहीं हैं। देखिए, वह कहते हैं कि उन्हें मेरी कप्तानी की शैली पसंद नहीं आई होगी। जो सही है। आप निश्चित रूप से मतभेद रख सकते हैं। आप जानते हैं कि मैं हर चीज को लेकर सख्त हूं। फिर बात चाहे फिटनेस की हो या फिर रेजीमेंट की में सभी चीजों में सख्त हूं और हो सकता है कि उन्हें मेरा रूटीन पसंद नहीं आया होगा।“

टीम इंडिया में नहीं मिला ज्यादा मौका

गौरतलब है कि अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने इस साल के आईपीएल के बाद क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इस आईपीएल सीजन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। हालांकि, इससे पहले घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम इंडिया की तरफ से मौका नहीं मिला। कई लोगों ने इसे लेकर बीसीसीआई की आलोचना की, लेकिन समय बीतता गया और अंबाती को कुछ मैचों में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।

 

- Advertisment -
Most Popular