Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनAdipurushReview: आदिपुरुष के डायलॉग पर भड़के राम भक्त, फिल्म देख फैंस बोले-...

AdipurushReview: आदिपुरुष के डायलॉग पर भड़के राम भक्त, फिल्म देख फैंस बोले- पैसा बर्बाद

Adipurush Review: आदिपुरुष ने आज यानी 16 जून को सिनेमाघरों मे दस्तक दे दी है और ये फिल्म रिलीज होने के साथ ही विवादों से घिर गई हैं। प्रभास कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर ‘आदिपुरुष’ को फैंस से काफी मिले जुले रिएक्शनस मिल रहे हैं। इसे ओम राउत ने डायरेक्ट किया है और इसे मॉर्डन समय की रामायण का नाम दिया जा रहा है। फिल्म में किसी को प्रभास की एक्टिंग पसंद आ रही है तो किसी को फिल्म केVFX और डायलॉग पसंद नहीं आ रहे है।

adipurush 1

सोशल मीडिया पर हो रही है आलोचना

आपको बत दों कि फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर कई लोग फिल्म के डायलॉग की आलोचना कर रहे हैं। रामायण पर बनी फिल्म से लोग यही उम्मीद कर रहे थे कि इसमें शालीन भाषा का प्रयोग किया होगा, लेकिन इस फिल्म में ‘जो हमारी बहनों को हाथ लगाएंगे, उनकी लंका लगा देंगे…’, ‘कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की…’, ‘तेरी बुआ का बगीचा है क्या जो हवा खाने आ गया…’ – इस तरह के डायलॉग हैं, जो लोगों के गले नहीं उतर रहे हैं. ऐसी भाषा को सुन लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।

फैंस दे रहे है रिएक्शन

कुछ लोगों को यह फिल्म बिल्कुल भी रास नहीं आ रही है और उन्होंने इस मॉर्डन रामायण को सिरे से नकार दिया है। उनका कहना है कि रामानंद सागर की रामायण से किसी की तुलना नहीं की जा सकती।

https://twitter.com/srkzlegend/status/1669571292775993344?s=20

 

वहीं एक ने कहा कि इसमें टपोरी जैसे डायलॉग हैं और वह तीन घंटे पूरा बोर हो गए।

 

https://twitter.com/WokePandemic/status/1669600897364799490?s=20

 

एक और ने ट्वीट किया- मॉर्डन हेयर कट, टैटू, चीप एनिमेशन और फालतू डायलॉग।

 

आदिपुरुष स्टार कास्ट

वहीं आदिपुरुष का कास्ट की बात करें तो  प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान के अलावा सनी सिंह, वत्सल सेठ, सोनल चौहान भी हैं। इसे भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है। यह 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाई गई है। फिल्म में प्रभास भगवान राम, कृति माता सीता और सैफ रावण के रोल में हैं।

 

- Advertisment -
Most Popular