Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeराजनीतिपंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा, भाजपा ने ममता सरकार...

पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा, भाजपा ने ममता सरकार पर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल में कुछ दिनों में पंचायत चुनाव होने वाले हैं और इसको लेकर पश्चिम बंगाल में इन दोनों नामांकण का दौर जारी है। पश्चिम बंगाल में चर्चाएं तेज हैं, लेकिन बंगाल में चुनाव के पहले या फिर चुनाव के दौरान हिंसा होना आम बात सी हो गई है। ऐसा एक बार फिर हुआ है जहां पश्चिम बंगाल में होने वाले पंचायत चुनाव के नामांकण के दौरान सामने आई हिंसा की खबरों ने फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। पंचायत चुनाव से पहेल सामने आई हिंसा की खबरों को लेकर बंगाल में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल में हिंसा के बीच भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस को घेरा है।

 

बीजेपी ने ममता सरकार को घेरा

भाजपा का कहना है कि इस मामले में ममता बनर्जी की सरकार और पश्चिम बंगाल की पुलिस का रवैया बहुत ही खराब है। बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव से पहले हुई हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी को दोषी ठहराया है। बीजेपी के राष्ट्रीय के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को घेरा। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनाव में जिस प्रकार के दृश्य दिखाई दे रहे हैं जो कुछ भी वहां हो रहा है जिस प्रकार की हिंसा हो रही है यह काफी दुखदायक है। उन्होंने कहा कि इससे भी अधिक दुख तब होता है जब वहां की सरकार और संवेदनशीलता दिखती है। सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं पर प्राणघातक हमले हो रहे हैं ताकि वह वोट ना कर सके।

 

ममता सरकार पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी

इसके साथ ही सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल पुलिस और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की सरकार और पुलिस जिस प्रकार से बर्ताव कर रही है वह भारत के लोकतंत्र और चुनावी इतिहास में एक काला अध्याय है। उन्होंने कहा कि बंगाल में 341 ब्लॉक हैं। आखिरी दिन यहां 4 घंटे के अंदर 40000 से अधिक लोगों ने नामांकन किया वह भी 340 ब्लॉक में यानी एक व्यक्ति के नामांकन का समय औसतन 2 मिनट आता है। इसको लेकर उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि यह गति दिखती है कि स्थानीय सरकार किस तरह से व्यवस्था को अपने हाथ में लिए हुए हैं।

 

पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पर उठे सवाल

उन्होंने सवाल किया कि क्या यह लोकतंत्र का उपवास नहीं है ? उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि यह हिंसा का जो खेल आप देख रहे हैं ऐसा ही कम्युनिस्ट सरकार करती थी और आज कम्युनिस्ट पार्टी का क्या हाल है आप देख सकते हैं। बता दे कि पश्चिम बंगाल में पंचाय चुनाव होने हैं। इसको लेकर इनदिनों उम्मीदवारों द्वारा नामांकण किया जा रहा है। पर पश्चिम बंगाल से पंचाय चुनाव के बीच नामांकण के दौरान सामने आई हिंसा की खबरों ने फिर एक बार पश्चिम बंगाल में शासन व्यवस्था पर सवाल खड़े किए है।

- Advertisment -
Most Popular