Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलरोहित शर्मा के फाइनल बेस्ट ऑफ थ्री वाले बयान पर गावस्कर का...

रोहित शर्मा के फाइनल बेस्ट ऑफ थ्री वाले बयान पर गावस्कर का पलटवार, हरभजन सिंह ने भी दिया साथ

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का भारत को दो मौका मिला। एक 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में और एक रोहित शर्मा की अगुवाई में, लेकिन दोनों बार टीम इंडिया मौके को भुना नहीं पाई और चारो खाने चीत रही। पिछली बार न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था। इस बार टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से पराजीत किया। हालांकि, कप्तान रोहित का मानना है कि फाइनल बेस्ट ऑफ थ्री होना चाहिए। इस बयान के बाद कई लोग नाराज हो गए और ट्विटर पर उन्हें ट्रोल करने लगे। यहां तक की कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी रोहित के इस बात से आपत्ती जताई।

रोहित शर्मा का अचंभित करने वाला बयान

बता दें कि मैच के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि फाइनल बेस्ट ऑफ थ्री होना चाहिए मतलब 3 मैचों का फाइनल। इस बयान पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। टीवी टुडे से बात करते हुए कहा, आपको इस बात का काफी पहले से पता होता है कि यह फाइनल मैच है। 1 मुकाबला ही होने जा रहा है और आप इसके हिसाब से ही मैच खेलने जाते हैं। ऐसे में सवाल कैसा आपको उसी तरह से तैयारी करके उतरना चाहिए।

Sunil Gavaskar on Rohit Sharma
Sunil Gavaskar on Rohit Sharma

पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का इस बयान पर प्रतिक्रिया

गावस्कर ने कहा, जिस तरह से आप आईपीएल के फाइनल मैच की तैयारी करते हैं वैसे ही इसकी भी करें। आईपीएल में खेले के लिए तो नहीं कहता हैं कि तीन फाइनल होना चाहिए। हर किसी का बुरा दिन होता है। किसी का भी एक दो दिन खराब जा सकता है। पहली गेंद के डाले जाने से पहले ही आपको इस बात का पता होता है हम किस मुकाबले में खेलने उतरे हैं। आप ऐसा बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं। आप यूं ही बेस्ट ऑफ थ्री की मांग नहीं कर सकते। अगर जो ऐसा है तो आज बेस्ट ऑफ थ्री (तीन मैचों का फाइनल) की बात हो रही है। कल को इसके बाद बेस्ट ऑफ फाइव (पांच मैचों का फाइनल) की मांग भी की जाएगी।

हरभजन सिंह ने भी गावस्कर के बातों पर जताई सहमती

हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा के बयान पर कहा, देखिए मैं सनी जी (सुनील गावस्कर) की बात से सहमत हूं। आपको काफी पहले मैच की तारीख बता दी गई थी। इस फाइनल को लेकर सारी जानकारी आपके पास थी और फाइनल तो एक मैच का ही होता है। फाइनल कभी भी तीन मैच का नहीं हो सकता। बता दें कि लंदन के ओवल में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मे भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से शर्मनाक हार थमाई। यहीं नहीं स्लो ओवर रेट के कारण टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों पर पूरी मैच फीस भी काट ली गई। ट्रेविस हेड को उनके शानदार प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया। मालूम हो कि ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के दौरान उन्होनें शानदार शतक जड़ा था।

 

- Advertisment -
Most Popular