Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs W : वेस्टइंडीज के साथ भारत खेलेगा अगला मैच, युवाओं...

IND vs W : वेस्टइंडीज के साथ भारत खेलेगा अगला मैच, युवाओं को मिल सकता है मौका, देखें शेड्यूल

IND vs WI: लगातार दो WTC Final हारने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से टीम इंडिया WTC के तीसरे संस्करण की शुरुआत करेगी। भारतीय टीम के स्क्वॉड मे इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संसकरण मे अच्छा करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका मिलना संभव है। हालांकि, वेस्टइंडीज से 5 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 12 जुलाई से खेली जाएगी। माना तो ये भी जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद कुछ सीनियर खिलाड़ी ब्रेक ले सकतें हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा, उमेश यादव और युवा विकेटकीपर केएस भरत में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: R Ashwin: WTC Final में टीम इंडिया को मिली हार पर ये क्या बोल गए आर अश्विन ?

कई युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों के लिए ये टेस्ट चैंपियनशिप अच्छा नहीं गया है। केएस भरत फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे, लेकिन वहां भी बल्ले से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

टी20 मे हार्दिक पांड्या होंगे टीम इंडिया के कप्तान

सरफराज जहां पहले मौके की तलाश में हैं, वहीं ईशान और मुकेश डेब्यू के लिए इंतजार कर रहे हैं। बात अगर टी20 की करें तो इनमें ओपनर यशस्वी जायसवाल, रितुराज गायकवाड़, विस्फोटक फिनिशर बल्लेबाज़ रिंकू सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार शामिल हैं। गौरतलब है कि टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम को हार्दिक पांड्या लीड करेंगे। पांड्या लगातार अच्छा करने मे सफल रहे हैं, ऐसे मे टी20 मे फुल टाइम कप्तान के रूप मे उन्हे देखा जा रहा है।

India vs West Indies
India vs West Indies

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच- 12 जुलाई, बुधवार से 16 जुलाई, रविवार तक- विंडसर पार्क, रोसेउ, डोमिनिका में.
  • दूसरा मैच- 20 जुलाई, गुरुवार से 24 जुलाई, सोमवार तक- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला मैच- 4 अगस्त, शुक्रवार को- क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में.
  • दूसरा मैच- 6 अगस्त, रविवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
  • तीसरा मैच- 8 अगस्त, मंगलवार को- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में.
  • चौथा मैच- 12 अगस्त, शनिवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में.
  • पांचवां मैच- 13 अगस्त, रविवार को- सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में

यह भी पढ़ें: WTC Final 2023: भारत की हार पर Sehwag का बड़ा बयान, युवराज सिंह ने भी रोहित शर्मा को घेरा

- Advertisment -
Most Popular