Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनTMKOC: जेनिफर मिस्त्री ने किया एक और बड़ा खुलासा, कहा- ‘टप्पू सेना’...

TMKOC: जेनिफर मिस्त्री ने किया एक और बड़ा खुलासा, कहा- ‘टप्पू सेना’ को भी किया जाता था शो पर प्रताड़ित

TMKOC: टीवी इंडस्ट्री एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी हुई हैं। जेनिफर टीवी के जाने माने शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाती नजर आ रही थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में शो छोड़ दिया है और साथ ही शो के डायरेक्टर असित मोदी पर मॉलेस्टेशन का आरोप भी लगाया हैं। वहीं अब एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने इस बात का भी खुलासा किया कि शो के सेट पर  बच्चों को भी काफी प्रताड़ित किया जाता था।

Jennifer Mistry Bansiwal 1

सेट पर बच्चों को भी किया गया प्रताड़ित

आपको बता दें कि जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि शो के सेट पर ‘टप्पू सेना’ को भी प्रताड़ित किया गया था ‘टप्पू सेना’ जिसमें ‘टप्पू’ के किरदार में ​​भव्य गांधी,’पिंकू’के किरदार में झील मेहता, ‘गोगी’ की भूमिका में समय शाह नजर आए थे। वहीं ​​कुश शाह ने ‘गोली’ का किरदार निभाया था। टप्पू सेना को परेशान करने की बात को बताते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि बच्चे सेट पर पढ़ते थे और सेट से सीधे एग्जामिनेशन हॉल जाते थे। जेनिफर ने कहा, ‘एग्जाम टाइम में जैसे हमारी नाइट शिफ्ट होती थी तो बच्चे बेचारे नाइट शिफ्ट में नाइट शूट भी कर रहे हैं, बैठ कर पढ़ भी रहे हैं और सुबह 7 बजे एग्जाम देने भी जा रहे हैं। कितनी बार ऐसा हुआ है जब बच्चे डायरेक्ट सेट्स से एग्जाम देने गए हैं।’ बता दें कि इससे पहले सिद्धार्थ कनन को दिए गए अपने एक इंटरव्यू में जेनिफर मिस्त्री ने असित मोदी पर फेवरेटिज्म का भी आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था ‘शैलेश लोढ़ा और दिलीप जोशी के साथ असित मोदी का व्यवहार अच्छा था।’

main qimg ec828e8923a766ddbf33b0bc43b09761 lq

जेनिफर को सेट पर मिलते थे ताने

गौरतलब है कि जेफिर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में ये भी बताया था कि जब उनके भाई को निधन हो गया था तब शो के डायरेक्टर असित कुमार मोदी ने उन पर काफी एहसान किए थे। जेनिफर उस समय करीब 10 दिन तक शूटिंग पर नहीं आ पाई थी, लेकिन असित ने उनके पैसे नहीं काटे थे, लेकिन ऑपरेशन हेड सोहेल रोमानी इस बात को लेकर अक्सर उन्हें ताना मारा करते थे।

- Advertisment -
Most Popular