Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeमनोरंजनशाहिद कपूर की फिल्म Bloody Daddy को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कसा...

शाहिद कपूर की फिल्म Bloody Daddy को लेकर विवेक अग्निहोत्री ने कसा तंज, बोलें- ‘बॉलीवुड बर्बादी का…’   

Bloody Daddy: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। विवेक ने शाहिद कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ को ओटीटी पर मुफ्त में रिलीज होने को लेकर सवाल उठाए है। इस फिल्म को जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया हैं और दर्शक इसे मुफ्त में देख रहें है। हालांकि ये बात विवेक को बिल्कुल भी रास नहीं आ रही हैं और वो इससे खुश नहीं हैं और उन्होंने इसे पागलपन वाला बिजनेस मॉडल करार दिया है। साथ ही उनका कहना है कि इससे बॉलीवुड बर्बादी की ओर जा रहा है।

2159dcd4da

ब्लडी डैडी  के फ्री स्ट्रीमिंग पर कसा तंज

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर ‘ब्लडी डैडी’ की फ्री स्ट्रीमिंग से नाराज हो कर 9 जून की सुबह एक न्यूजपेपर का ऐड शेयर करते हुए लिखा- ”क्यों कोई 200 करोड़ रुपए की फिल्म को मुफ्त में दिखाएगा? यह कौन सा पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? बुरी खबर यह है कि बॉलीवुड खुद अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है।’

अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है बॉलीवुड', ब्लडी डैडी की फ्री स्ट्रीमिंग पर भड़के विवेक अग्निहोत्री, ट्वीट कर निकाला गुस्सा - Vivek Agnihotri Questions on ...

फैंस ने दिया रिएक्शन

विवेक के इस ट्वीट पर एक यूजर ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा कि- ”यह जियो का बिजनेस मॉडल है। जियो ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए सब कुछ कुछ महीनों के लिए मुफ्त में देते हैं। फिर वह ग्राहकों को अपने प्लेटफॉर्म पर बनाए रखने के लिए थोड़े पैसे लेने लगते हैं। इससे दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी अपना चार्ज कम करना पड़ेगा और ऐड के जरिए कमाना पड़ेगा। उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा। ओटीटी को ऐड से मुक्त प्लेटफॉर्म होना चाहिए। हालांकि यह भी जल्द टीवी में बदल जाएगा।” वहीं उसी यूजर को विवेक ने रिप्लाई करते हुए लिखा- ”तो इस तरीके से 200 करोड़ रुपए उनके ऐड का कोस्ट है?”

Bloody Daddy trailer launch: “Maine apne aap ko Ali Abbas Zafar ki godi mein daal diya tha. I told him, 'All your actors look damn HOT while doing action. Mujh ko bhi

फिल्म के डायरेक्टर ने दिया रिएक्शन

बता दें कि ‘ब्लडी डैडी’ अली अब्बास जफर के डायरेक्शन में बनी फिल्म है अली अब्बास जफर ने इससे पहले ‘सुल्तान’, ‘एक था टाइगर’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट किया हैं, उन्होंने इस फिल्म को बिग बजट ओटीटी फिल्म कहा है, जिसकी कहानी ऐसे लिखी गई है, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा- ”ब्लडी डैडी को ओटीटी फिल्म बनाने के लिए इसके बजट के साथ कोई कमी नहीं की गई है। इसकी कहानी को इस तरह लिखा गया है, जिससे प्रोड्यूसर्स को यह यकीन हो गया कि इस फिल्म को ओटीटी फिल्म बनाई जा सकती है।’

- Advertisment -
Most Popular