Saturday, November 23, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीऑटोमोबाइलMaruti Tour H1: कम कीमत मे मिलेगा ज्यादा माईलेज, जानें खूबियां

Maruti Tour H1: कम कीमत मे मिलेगा ज्यादा माईलेज, जानें खूबियां

Maruti Tour H1: ज्यादा माईलेज और कम कीमत मे मिलने वाली मारुती की Maruti Suzuki Tour H1 कार बाजारों मे छा गई है। ग्राहकों के लिए नई-नई कारों के विकल्प को जोड़ने के साथ कंपनी ने इसे पेश किया है। मारुती सुजुकी ने अपने कमर्शियल हैचबैक सेगमेंट में बढ़ोतरी के मद्देनजर यह फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि इसमें लेटेस्ट सुरक्षा मानकों का भी ख्याल रखा गया है। इसमें माइलेज भी 34kmpl से ज्यादा का मिलने वाला है। हालांकि उसकी ऑल्टो 800 बंद भी हो गई है। लेकिन कंपनी ने ऑल्टो के10 को Tour H1 नाम से रीलॉन्च किया है। बता दें कि हाल ही में कंपनी ने एक से बढ़कर एक हैचबैक लांच किए हैं। Jimny और Fronx कारों को मार्केट मे लॉन्च किया है।

Maruti Tour H1 की कीमत और कलर ऑप्शन

मारुती के इस कार में दो वेरीयंट देखने को मिलता है। एक टूर एच1 1एल 5एमटी (TOUR H1 1L 5MT) और टूर एच1 सीएनजी 1एल 5एमटी (TOUR H1 CNG 1L 5MT) में लॉन्च किया गया है। यानी पहला पेट्रोल मॉडल और दूसरा सीएनजी मॉडल है। कीमत की बात करें तो इनकी कीमत क्रमशः 4,80,500 रुपये और 5,70,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है। साथ ही ये यह कार तीन कलर ऑप्शन- मैटेलिक ग्रेनाइट ग्रे, आर्कटिक व्हाइट और मैटेलिक सिल्की सिल्वर में उपलब्ध है।

Maruti Tour H1
Maruti Tour H1

मारुती के इस कार की पावर इंजन और माईलेज

Maruti Tour H1 पेट्रोल में 1.0 L, K-Series, Dualjet, Dual VVT नैचुरली एस्पिरेटेड मोटर का उपयोग किया गया है जो 5500rpm पर 65bhp और 3500rpm पर 89Nm के लिए काफी है। यह वही गैसोलीन मोटर है जो Alto K10 को पावर देती है। जबकी सीएनजी मॉडल में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ समान पेट्रोल इंजन है। यह 55bhp की पीक पावर और 82.1Nm का टार्क डिलीवर करता है। इस इंजन के साथ यह कार पेट्रोल पर 24.6 किमी/लीटर और सीएनजी में 34.46 किमी/किग्रा (ARAI सर्टिफाइड) माइलेज का दावा करती है। कुल मिलाकर पावर मे कोई भी देखने को नहीं मिलने वाली है।

Maruti Tour H1 की डिजाईन और सेफ्टी फीचर्स

Maruti Tour H1 की डिजाईन और सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसका भी पूरा-पूरा ख्याल रखा गया है। मारुति की इस कॉमर्शियल गाड़ी में डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट और रियर सीटबेल्ट रिमाइंडर, प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिटर के साथ फ्रंट सीट बेल्ट, ईबीडी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इंजन इमोबिलाइजर, स्पीड लिमिटिंग और रिवर्स पार्किंग सेंसर समेत काफी सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं।

- Advertisment -
Most Popular