WTC Final 2023: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के एक बयान ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। दरअस, बासित अली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर गेंद से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दूसरे दिन भारतीय पारी पूरी तरह से लड़खड़ाती हुई नजर आई। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पैट कमिंस की टीम पर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने 15 वें ओवर के करीब गेंद से छेड़छाड़ की और भारत के दो टॉप बल्लेबाजों को आउट करने में इसका इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि पुजारा एक शानदार डिलीवरी के साथ आउट हुए, जबकि कोहली के पास मिचेल स्टार्क की बाउंसर का कोई जवाब नहीं था। इस बीच बासित ने अंपायरों और कमेंटेटरों को ऑस्ट्रेलिया की गेंद से छेड़छाड़ की तकनीक को समझने में सक्षम नहीं होने के लिए फटकार लगाई है।
बासित अली ने लगाए ये आरोप
52 वर्षीय ने बताया कि ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर से पहले रिवर्स स्विंग नहीं करती है, लेकिन पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम इसे 15 ओवर के बाद ही रिवर्स करने में सक्षम थी, जिसकी वजह से उन्हें बेहतर प्रदर्शन मिला। अली ने कहा कि मैं हैरान हूं। बीसीसीआई इतना बड़ा बोर्ड है और क्या वे इसे नहीं देख सकते? इसका मतलब है कि आपका ध्यान क्रिकेट की ओर नहीं है। वे यह जानकर खुश हैं कि भारत फाइनल में पहुंच गया है। क्या 15-20 ओवर में कभी गेंद रिवर्स स्विंग होती है, वो भी ड्यूक गेंद? मैं समझता हूं कि कूकाबूरा गेंद अभी भी रिवर्स कर सकती है, लेकिन ड्यूक गेंद कम से कम 40 ओवर तक रहती है।
पहले भी ऑस्ट्रलिया पर लग चुका है आरोप
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पर साल 2018 में भी बॉल टेंपरिंग का दाग लग चुका है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट में टेंपरिंग का आरोप लगा। इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जब बेनक्राफ्ट गेंद पर सैंड पेपर रगड़ रहे थे। इस कारण स्टीव स्मिथ और वॉर्नर को एक-एक साल का बैन भी झेलना पड़ा था। वहीं बैनक्रॉफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा था। ऐसे में एक बार फिर से बॉल टेंपरिंग को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
मैच जीतना भारत के लिए काफी मुश्किल
बता दें कि आज मैच का चौथा दिन है और खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने पांच विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने आज आसानी से रन नहीं बनने दिए हैं ऐसे मे टीम की थोड़ी उम्मीद जरूर जगी है। टीम इंडिया को अगर ये मैच जीतना है तो गेंदबाजों को पांच विकेट जल्दी से चटकाने होंगे और अपनी दुसरी पारी मे एक बड़ी ओपनिंग साझेदारी बनानी होगी। देखना होगा कि टीम इंडिया वापसी कर पाती है या नही।