Inaugurated Amrita Hospital: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कोच्चि में अमृता अस्पताल के रजत जयंती समारोह का उद्घाटन किया। अमित शाह ने अपने भाषण की शुरुआत ओडिशा में भीषण ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों और घायलों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए की। केंद्रीय गृह मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जब भी वे केरल आते हैं तो उनका मन बहुत शांत और प्रसन्न होता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में कई बार अम्मा का सामना किया था और हर बार अम्मा ने उन्हें नई चेतना और जीवन शक्ति दी थी।
अम्मा ने करोड़ों लोगों को प्यार दिया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि विश्व के करोड़ों लोगों को अम्मा ने अपना प्यार, स्नेह और ऊर्जा दी है। अम्मा ने सच्चे अर्थों में उनसे मिलने वाले हर व्यक्ति के जीवन में चेतना, ऊर्जा और अनंत शांति का भाव जगाया है।
अमृता अस्पताल के 25 साल हुए पूरे
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि अमृता अस्पताल सेवा के 25 साल का जश्न मना रहा है। उन्होंने कहा कि 1998 से 2023 के बीच इस सुविधा में 20 लाख से अधिक लोगों का पूरी तरह नि:शुल्क इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि अमृता अस्पताल ने 20 लाख गरीब लोगों को मुफ्त सेवाएं देकर उनके जीवन में एक बल्ब जलाने का काम किया है।
पीएम मोदी ने स्वास्थ्य भारत के लिए उठाए अहम कदम
केन्द्रीय गृह मंत्री के अनुसार यह आजादी के अमृत महोत्सव का वर्ष है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्षों में देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक समग्रता के साथ बहुत बड़ा बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लोगों को स्वस्थ रखने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनमें स्वच्छ भारत अभियान, फिट इंडिया मिशन, पोषण मिशन, मिशन इंद्रधनुष, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन शामिल हैं।