Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतOddisa : रेल हादसे को लेकर खरगे ने पीएम मोदी को लिखा...

Oddisa : रेल हादसे को लेकर खरगे ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कही ये बातें ?

Mallikarjun  kharge on oddisa train accident: कांग्रेस ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की घोषणा पर आपत्ति जताई है कि ओडिशा ट्रेन दुर्घटना की जांच सीबीआई द्वारा की जाएगी। मल्लिकार्जुन खड़गे के मुताबिक सीबीआई का काम अपराधों की जांच करना है ना की ट्रेन हादसों का।

 

अपने पत्रअपने पत्र में खरगे ने लिखा

“सीबीआइ का काम अपराधों की जांच करना है। यह रेल दुर्घटनाओं की जांच के लिए नहीं है। जांच एजेंसी तकनीकी, संस्थागत और राजनीतिक विफलताओं के लिए जवाबदेही तय नहीं कर सकती। खरगे ने इसे भारतीय इतिहास की सबसे गंभीर दुर्घटनाओं में एक बताया।”

 

सुरक्षा को लेकर खोखले दावे हुए उजागर- खरगे

खरगे ने दावा किया कि अश्विनी वैष्णव के “सुरक्षा के खोखले दावे” अब “उजागर” हो गए हैं। अधिकारियों को जांच करनी चाहिए कि यह दुर्घटना किस वजह से हुई। कांग्रेस प्रमुख ने मोदी को लिखे चार पन्नों के पत्र में बिगड़ती रेलवे सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताई है। नतीजतन, इस दुखद घटना के असली कारणों के बारे में जांच करना और जनता को बताना सरकार की जिम्मेदारी है।

बुनियादी स्तर पर रेलवे कमजोर- खरगे

खरगे ने दावा किया कि जमीनी स्तर पर रेलवे के निर्माण पर ध्यान देने के बजाय खबरों में बने रहने के लिए सतही स्तर पर काम किया जा रहा है। खरगे के मुताबिक, सरकार रेलवे को सौतेली मां की तरह ट्रीट कर रही है और बार-बार गलत निर्णय लेने से रेल यात्रा जोखिम भरी हो गई है। नतीजतन, हमारे लोगों के मुद्दे बिगड़ गए हैं। बदले में हमारे लोगों की समस्याएं बढ़ गई है।

जाने पवन बंसल ने क्या कुछ कहा

समाचार आउटलेट आईएएनएस के अनुसार, पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस नेता पवन बंसल ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि सीबीआई ट्रेन दुर्घटना की जांच क्यों कर रही है।” उनका दावा है कि सीबीआई से दुर्घटना की जांच करवाना केवल ध्यान भटकाने की चाल है। रेल मंत्री ने रविवार को खुद कहा था कि सिग्नलिंग सिस्टम को रेगुलेट करने वाले इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम में दिक्कत है।

- Advertisment -
Most Popular