Coronavirus Cases in India : भारत में लगातार कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ रही है। रोजाना केसों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी कड़ी में आज भी संक्रमण के मामलों में कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालया द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 267 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों (Corona Update) का कुल आंकड़ा बढ़कर 4.49 करोड़ यानी 4 कोरड़ 49 लाख 91 हजार 143 के पार पहुंच गया है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3 हजार 925 से घटकर 3 हजार 736 रह गई है। हालांकि उपचाराधीन मरीजों की ये संख्या कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है।
यह भी पढ़ें- WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत
जानें ताजा आंकडे़े
गुरुवार को दर्ज हुए थे 288 नए केस
देश में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 288 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 49 लाख 90 हजार 876 करोड़ हो गई थी। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4 हजार 222 से घटकर 3 हजार 925 रह गई थी। इसके अलावा बीते 24 घंटे में 2 कोविड मरीजों की जान गई थी, जिसके बाद कोरोना (Corona Update) से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 872 हो गया था। हालांकि मृतकों में वह एक व्यक्ति भी शामिल था, जिसका नाम कोरोना संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा था।
इसके अलावा कोरोना मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 फीसदी रही। वहीं, अब तक 4 करोड़ 44 लाख 55 हजार 79 लोग संक्रमण को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसी के साथ मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें- Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका