CUET PG 2023: पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएट (CUET-PG) परीक्षा की शुरुआत 5 जून से होगी। इसके लिए हाल ही में NTA के द्वारा एग्जाम सिटी स्लिप भी जारी कर दी गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस वर्ष की CUET PG परीक्षा का फॉर्म भरा हो, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी कोड डालकर लॉगिन करना होगा।
एग्जाम सिटी स्लिप जारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 5,6, 7 और 8 जून को होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी की गई है। इसके माध्यम से उम्मीदवार ये जान सकेंगे कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद अब बारी है एडमिट कार्ड की, जो जल्द ही जारी किया जाएगा। इस संबंध नें NTA के द्वारा सूचना जारी की गई और कहा गया कि उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि ये CUET PG 2023 के लिए प्रवेश पत्र नहीं है। यह शहर के आवंटन के लिए अग्रिम सूचना है, जहां पर उनका परीक्षा केंद्र स्थित होगा। CUET PG 2023 का एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।
आपको बता दें कि NTA इस बार परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून 2023 तक होगा। एग्जाम सीबीटी मोड में होगा। CUET PG का आयोजन इस बार 157 विषयों में किया जा रहा है। एक उम्मीदवार ज्यादा से ज्यादा 20 टेस्ट पेपर चुन सकता है। NTA के अनुसार 37 शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन होगा।
गौरतलब है कि इस साल बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटीज CUET पीजी में भाग ले रही है। इससे जुड़ने वाली यूनिवर्सिटीज की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में तीन गुना तक का इजाफा हुआ है। इस साल सीयूईटी पीजी 2023 में कुल 177 विश्वविद्यालय भाग ले रहे हैं। यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार के अनुसार इनमें 38 केंद्रीय विश्वविद्यालय, 40 राज्य विश्वविद्यालय, 10 सरकारी संस्थान और 89 अन्य (डीम्ड और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज) शामिल हैं।
एग्जाम सिटी स्लिप कैसे डाउनलोड करें?
इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाना होगा। होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो “सीयूईटी (पीजी) 23 के लिए सिटी इंटिमेशन”। लॉग इन डिटेल्स डालें। इसके बाद शहर सूचना पर्ची स्क्रीन पर आ जाएगी। यहां से इसे आप डाउनलोड करें। चाहें तो इसका प्रिंटआउट ले लें।