Saturday, October 11, 2025
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीएलन मस्क की ट्विटर डील को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कर्मचारियों ने...

एलन मस्क की ट्विटर डील को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कर्मचारियों ने कहां- हमने पहले ही किया था आगाह

विश्व के सबसे अमीर शख्स और कारोबारी एलन मस्क ने जब से ट्विटर की डील करने की बात कही है तभी से इसको लेकर कई खुलासे किये गए है। हालांकि अब तक ये डील नहीं हुई है बल्कि होल्ड पर है, जिसकी वजह एलन ने स्पैम अकाउंट की संख्या को बताया था। बता दें कि अब इस डील से जुड़ी एक और जानकारी सामने आई है, जिसमें कहां जा रहा है कि यदि एलन मस्क की यह डील पूरी हो जाती तो निश्चित ही ट्विटर में अनर्थ हो जाता।

विशेषज्ञों समेत कई कर्मचारी पहले ही कर चुके है आगाह

मस्क ने इस साल 14 अप्रैल को करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदने की पेशकश की थी, जिसके मुताबिक मस्क ने 54% प्रीमियम के साथ 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 100% हिस्सेदारी खरीदने की बात कही थी। हालांकि अभी भी मस्क की ट्विटर डील पूरी होने की संभावना खत्म नहीं हुई है।

वाशिंगटन पोस्ट में छपी इस खबर में इस बात की पुष्टि हुई है कि अगर ट्विटर की कमान उद्योगपति एलन के हाथों में आती है तो वह 7,500 कर्मचारियों में से करीब 75 फीसदी को हटा देंगे और कंपनी में केवल न्यूनतम कर्मचारी रह जाएंगे। बता दें कि इस बात के सामने आने के बाद विश्लेषक डैन ईव्ज ने कहा कि ट्विटर के कार्यबल में इतनी बड़ी कटौती करने का साफ़-साफ़ मतलब है कंपनी को कई वर्ष पीछे ले जाना। इसके अलावा विशेषज्ञों समेत ट्विटर के कर्मचारी इस बात से आगाह कर चुके हैं कि सामग्री और डेटा सुरक्षा में निवेश रोकना ट्विटर समेत इसके उपयोगकर्ताओं के लिए नुकसानदायक ही होगा।

- Advertisment -
Most Popular