Kamal Haasan: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कमल हासन इन दिनों इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक बड़ा बयान दिया था। दरअसल, ‘द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में छाई हुई थी। कई लोग इस फिल्म की रिलीज का विरोध करते नजर आ रहे थे, लेकिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने खूब वाहवाही बटोरी। विवादों में होने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर- डुपर हिट साबित हुई। वहीं अब एकटर कमल हासन ने इस फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया। वहीं अब एक्टर के बयान पर फिल्ममेकर विपुल शाह ने रिएक्ट किया है। फिल्म प्रोड्यूसर विपुल शाह ने कमल हासन के बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा है कि उन्हें एक बार फिल्म देखनी चाहिए।
विपुल शाह ने कमल हासन के बयान पर किया रिएक्ट
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान विपुल शाह ने कहा- ‘कमल हासन सर सीनियर एक्टर हैं, उनका करियर बहुत बड़ा है। वो मेरे सीनियर हैं। ये डिसरिस्पेक्टफुल होगा अगर मैं उनकी कही बात पर रिएक्ट करूंगा तो। मैं उनसे दरख्वास्त करना चाहूंगा कि वे पहले एक बार इस फिल्म को देख लें। इसके बाद वो मुझे कॉल करें या मुझसे मिलें। हम टेबल पर बैठकर इसे डिस्कस करेंगे। उन्होंने जो कहा है, उसका जवाब देने का ये बहुत अच्छा तरीका होगा। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है कि उन्हें फिल्म से दिक्कत है। मैं बस चाहता हूं कि वो एक बार इस फिल्म को देख लें, फिर ओपिनियन दें।’
द केरल स्टोरी को लेकर दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि आईफा 2023 के दौरान कमल हासन का फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर स्टेटमेंट सामने आया था। अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा था कि ये फिल्म एक प्रोपेगेंडा है। एक्टर की इस बात पर फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने सीनियर एक्टर को जवाब दिया था। उन्होंने कहा था- ‘मैं पहले समझाने की कोशिश करता था, लेकिन आज मैं ऐसा नहीं करता। जो लोग इस फिल्म को पहले प्रोपेगेंडा फिल्म कह रहे थे। उन्होंने इसे बाद में अच्छा कहा। जो लोग इसे नहीं देख पाए हैं वो इस फिल्म की आलोचना कर रहे हैं।’