दिग्गज टेक कंपनी मोटोरोला ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन Moto G Stylus (2023) को अमेरिका मे लॅान्च कर दिया है। कंपनी इस फोन के साथ स्टाइलस भी दे रही है जो काफी हद तक सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा में मिलने वाले एस-पेन की तरह ही है। गौरतलब है कि कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में Moto G Stylus (2023) का 4जी वर्जन पेश किया था। आइए विस्तार से इसके फीचर्स के बारे मे जानते हैं…..
यह भी पढ़ें: Motorola Best Smartphone 2023: मोटोरोला का ये फोन भारत में लॉन्च, जानें खूबियां
Moto G stylus 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
फीचर्स की बात करें इसमे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। लॅान्च हुए इस हैंडसेट की डिस्पले की बात करें तो मोटोरोला मोटो जी स्टाइलस (2023) में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें फुलएचडी प्लस रिजॉल्यूशन मिल जाता है, यानी बेहतरीन वीडियो एक्सपीरियंस आपको ये फोन दे सकता है। डिजाइन की बात करें तो ये देखने मे काफी बढ़िया लगता है। इसका सिग्नेचर स्टाइलस चार्जिंग पोर्ट के साथ दिया गया है। डिजाइन काफी आकर्षक है और बैक पैनल कर्व्ड है, जबकि डिस्प्ले फ्लैट है।
Moto G stylus 5G की कीमत और सेल डिटेल
Moto G stylus 5G (2023) कॉस्मिक ब्लैक और रोज शैम्पेन कलर में लाया गया है। प्राइस की बात करें तो इस फोन की कीमत $399.99 (लगभग 33,070 रुपये) से शुरू होती है। ग्राहक इसे 16 जून से Amazon.com, Best Buy और Motorola.com पर ऑनलाईन ऑडर कर खरीद सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Motorola Edge Plus 2023: वैश्विक स्तर पर ऑफिशियली लॉन्च, जानें भारत में कब देगा दस्तक?