Hyundai Exter SUV: साउथ कोरियाई कार निर्माता ह्यूंदै की ओर से भारतीय बाजार में जल्द ही नई एसयूवी को लॉन्च किया जाएगा। नई एसयूवी एक्सटर लॉन्च करने के लिए तैयार है और इससे पहले कंपनी ने काफी सारी जानकारी से पर्दा उठा गया है। हुंडई एक्सटर भारत की पहली सब 4-मीटर एसयूवी होगी, जो सभी ट्रिम्स में 6 एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर, कर्टेन और साइड) से लैस होगी। आपको बता दें कि Hyundai Exter भारतीय बाजार में 10 जून को पेश की जाएगी। आइए जानते हैं कि इसमें कौन कौन से विशेष फीचर्स दिए गए है….
यह भी पढ़ें: 3 Best Upcoming SUVs: ऑफ-रोड यात्रा को बनाएंगे सुगम, फीचर्स में काफी माहिर
Hyundai Exter SUV की डिजाइन
हुंडई एक्सटर एसयूवी के लुक और डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल इसे मॉडर्न अपील देते हैं। इसमें एच-सिग्नेचर एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स और स्पोर्टी स्किड प्लेट इसे देखने को पावरफुल और मस्कुलर बनाते हैं। इसके डायनेमिक साइड को ब्लैक आउट व्हील आर्च और साइड सिल क्लैडिंग में रखे डायमंड कट अलॉय व्हील्स के साथ आगे बढ़ाया गया है। एक्सटर में एक फ्लोटिंग रूफ डिजाइन भी है, जिसे पैरामीट्रिक डिजाइन सी-पिलर गार्निश और स्पोर्टी ब्रिज टाइप रूफ रेल्स के साथ और बढ़ाया गया है।
यह भी पढ़ें:Hyundai Verna Next Gen: अपकमिंग सेडान की बुकिंग शुरू, जानिए A टू Z बातें
SUV की इंंजन और पावर ट्रांसमिशन
हुंडई एक्सटर (Hyundai EXTER) को EX, S, SX, SX(O) और SX(O) Connect जैसे 5 ट्रिम लेवल में पेश किया जाएगा। एक्सटर में 3 इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन (E20 फ्यूल रेडी) 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (5MT) और स्मार्ट ऑटो AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ उपलब्ध है। वहीं, 1.2 लीटर बाई-फ्यूल कप्पा पेट्रोल CNG इंजन और 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ है। 1.2 लीटर का कापा पेट्रोल इंजन पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और स्मार्ट ऑटो एएमटी के साथ ही यह इंजन इथेनॉल-20 कम्प्लाइंट होगा। इसके अलावा एसयूवी को सीएनजी के साथ भी लाया जाएगा। इसमें 1.2लीटर का बाई-फ्यूल कापा पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ पांच स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Hyundai की एक नई कार लॉन्च होने को तैयार, इस दिन भारत में किया जाएगा पेश