चेन्नई सुपर किंग्स ने गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर आइपीएल 2023 की चमकीली ट्राफी अपने नाम कर ली। यह चेन्नई का पांचवां खिताब है। इसके साथ ही एमएस धोनी टूर्नामेंट के इतिहास में संयुक्त रूप से सबसे सफल कप्तान बन गए हैं। धोनी ने रोहित शर्मा के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 214 रन बनाए थे, लेकिन बारिश के कारण चेन्नई को डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत 15 ओवर में 171 रनों का लक्ष्य मिला। चेन्नई ने पांच विकेट गंवाकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
प्राइज मनी के रूप में मिले इतने करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स को सिर्फ चमचमाती ट्रॉफी ही नहीं, बल्कि टीम को विजेता के रूप में 20 करोड़ रुपये बतौर प्राइज मनी मिले। जबकि रनर अप गुजराज टाइटंस को इनाम के तौर पर 12.5 करोड़ रुपये मिले। इसके अलावा तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को इनाम के तौर पर 7 करोड़ रुपये मिले। वहीं, चौथे पायदान पर रही लखनऊ सुपर जायंट्स को 6.5 करोड़ बतौर प्राइज मनी मिले।
आईपीएल 2023 फाइनल में अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
- इलेक्ट्रिक स्ट्राइकर ऑफ द मैच: अजिंक्य रहाणे
- गेम चेंजर ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
- मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
- प्लेयर ऑफ द मैच: डेवोन कॉनवे
- एक्टिव कैच ऑफ द मैच: एमएस धोनी
- लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
- रूपे ऑन द गो-4s ऑफ द मैच: साई सुदर्शन
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: रवींद्र जडेजा ने किया कमाल, सीएसके पांचवीं बार बनी चैंपियन
किस कैटेगरी में कितनी-कितनी प्राइज मनी मिली. आइए आपको बताते हैं.
1. इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर- यशस्वी जायसवाल-10 लाख रुपये
2. सीजन में सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)- मोहम्मद शमी- 28 विकेट (10 लाख रुपये)
3. सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप)- शुभमन गिल- 890 रन (10 लाख रुपये)
4.सीजन में सबसे ज्यादा छक्के-फाफ डुप्लेसी- 36 छक्के- 10 लाख रुपये
5. गेम चेंजर ऑफ द सीजन- शुभमन गिल- 10 लाख रुपये
6. मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- शुभमन गिल-10 लाख रुपये
7. लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ द सीजन: फाफ डु प्लेसिस- 10 लाख रुपये
8. कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान- 10 लाख रुपये
9. पेटीएम फेयरप्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
10.बेस्ट पिच एंड ग्राउंड ऑफ द सीजन- वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स- 50 लाख रुपये
11. सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन- ग्लेन मैक्सवेल-10 लाख रुपये
12. सीजन में सबसे अधिक चौके- शुभमन गिल (85)-10 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Final: रिजर्व डे का क्या है चक्कर ? बारिश हुई तो कौन होगा विजेता ? जानें सारी बातें….