The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ अपनी रिलीज के पहले से ही सुर्खियों में छाई हुई थी। सुदीप्तो सेन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है और 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है लेकिन अभी भी लोग इसका विरोध करने से पीछे नहीं हट रहें। वहीं अब इसी लिस्ट में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप का भी नाम शामिल हो गया है। गैंग्स ऑफ वासेपुर जैसी सुपरहिट फिल्म देने वाले अनुराग कश्यप ने अब ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर एक बयान दिया हैं और इस फिल्म को एक प्रोपेगेंडा बताया है।
‘द केरल स्टोरी’ को बताया प्रोपेगेंडा
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को लेकर अपनी राय दी है, और कहा कि ‘आज के दौर में कोई भी राजनीति से बचा नहीं है। आज के दौर में फिल्मों का भी गैर राजनीतिक होना बहुत मुश्किल है। अब द केरला स्टोरी जैसी कई प्रोपेगेंडा फिल्में बनाई जा रही हैं। हालांकि मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के खिलाफ हूं, लेकिन ये जरूर कहूंगा कि ये एक प्रोपेगेंडा फिल्म है’।
‘द केरल स्टोरी’ की कहानी
वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो द केरल स्टोरी फिल्म केरल की सच्ची घटना पर आधारित बनी एक फिल्म है। ‘द केरला स्टोरी’ में पहले दावा किया गया कि केरल की में कई महिलाओं को धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और फिर उन्हें आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) में भेजा गया। हालांकि विवादों में घिरने के बाद इस आंकड़े को तीन बताया गया। अदा शर्मा ने फिल्म में एक हिंदू मलयाली लड़की का रोल प्ले किया है जो धर्मांतरण के बाद फातिमा बा बन जाती है, साथ ही ये लड़की उन महिलाओं में शामिल हो जाती है जो केरल से लापता हो गईं और बाद में आईएसआईएस में भर्ती हो गईं थीं। बता दें कि इस फिल्म का डायरेक्शन सुदीप्तो सेन ने किया हैं। इसमें अदा शर्मा, सोनिया बलानी, योगिता बिहानी और सिद्धि इडनानी लीड रोल में नजर आई हैं।