Corona Cases in India : भारत में लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए केस सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 2 कोविड मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 866 हो गई है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 571 लोग स्वस्थ भी हुए है, जिसके बाद कोरोना (Corona Update) से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 44 लाख 53 हजार 479 पर पहुंच गया हैं। इसके अलावा कुल संक्रमितों की संख्या 4 करोड़ 49 लाख 90 हजार 54 के पार हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4 हजार 709 रह गई है।
यह भी पढ़ें- Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका
24 घंटे में 500 लोगों को लगाया गया टीका
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी की गई ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में 500 लोगों को कोरोना (Corona Update) का टीका लगाया गया है, जिसके बाद टीकाकारण का आंकड़ा बढ़कर 220 करोड़ 67 लाख 07 हजार 591 हो गया हैं।
बीते दिनों का हाल
शनिवार को भी कोरोना के मामलों में गिरावट आई थी। तब बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 425 नए केस दर्ज हुए थे। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 हजार 259 रह गई थी। इसके अलावा कोविड-19 केस टैली 4.49 करोड़ दर्ज किया गया था। वहीं, पिछले 24 घंटे में 3 कोविड मरीजों की जान गई थी, जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 859 हो गया था। हालांकि, इसमें उस 1 व्यक्ति का भी नाम शामिल था, जिनका नाम कोरोना संक्रमण (Corona Update) से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा था।
इससे पहले शुक्रवार को कोरोना संक्रमण (Corona Update) के 490 नए केस सामने आए थे, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 6 हजार 168 से घटकर 5 हजार 707 हो गई थी। वहीं, कोविड-19 की राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.80 प्रतिशत दर्ज की गई थी। इसके अलावा 2 कोविड मरीजों की जान भी गई थी, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत रही थी। इसके अलावा कोरोना (Corona Update) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 31 हजार 856 हो गई थी।
यह भी पढ़ें- Corona & H3N2 Virus Symptoms : कोरोना और H3N2 वायरस के लक्षण में नहीं हो कंफ्यूज, जानिए दोनों के बीच का अंतर