Monday, November 25, 2024
MGU Meghalaya
HomeभारतCG Corona Update : छत्तीसगढ़ के 24 जिले हुए कोरोना मुक्त, 24...

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ के 24 जिले हुए कोरोना मुक्त, 24 घंटे में एक भी व्यक्ति की नहीं गई जान

Corona Cases in Chhattisgarh : भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है। कई राज्यों में तो कोविड की वजह से एक भी व्यक्ति की जान नहीं जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ वालों को भी राहत मिली है। कई हफ्तों से यहां पर कोरोना की वजह से एक व्यक्ति की जान नहीं गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में 1 हजार 723 लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई थी, जिसमे से केवल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, इस दौरान औसत पॉजिटिविटी दर 0.64 प्रतिशत दर्ज की गई। इसके अलावा राज्य में कोरोना सक्रीय मामलों का आंकड़ा घटकर 124 रह गया है।

देखें जिलेवार आंकड़े

आपको बता दें कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर और बलौदाबाजार में दर्ज हुए है। यहां 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा महासमुंद, बिलासपुर और दुर्ग में 1-1 कोरोना केस सामने आया है। वहीं,बलोद में 2 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि रायपुर और बलौदाबाजार से 3-3 नए कोरोना मरीज मिले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि बाकी 24 जिलों में कोरोना संक्रमण का एक भी केस दर्ज नहीं हुआ है।

Corona Cases in Chhattisgarh

देश में दर्ज हुए कोरोना के 425 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 425 नए केस दर्ज हुए हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 5 हजार 259 रह गई है, जबकि कोविड-19 केस टैली 4.49 करोड़ दर्ज किया गया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 3 कोविड मरीजों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5 लाख 31 हजार 859 हो गया हैं। हालांकि, इसमें उस 1 व्यक्ति का भी नाम शामिल है, जिनका नाम कोरोना संक्रमण (Corona Update) से मौत के आंकड़ों का पुन: मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़ा था।

यह भी पढ़ें-

Covid XBB Variant : चीन में जल्द आएगी कोरोना की नई लहर, साढ़े छह करोड़ लोगों के संक्रमित होने की आशंका

WHO Chief Warns : दुनिया में दस्तक देगी कोरोना से भी जानलेवा महामारी… WHO ने किया सचेत

Corona Update : देश में 24 घंटे में दर्ज हुए कोरोना के 425 नए केस, 3 लोगों की गई जान

- Advertisment -
Most Popular