महेंद्र सिंह धोनी एक ऐसा जिन्होंने कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। क्रिकेट में लंबे समय तक भारत की कप्तानी की और इस दौरान कई अहम आईसीसी ट्रॉफी भारत को दिलाई। हालांकि उनके बाद कोई भी भारतीय कप्तान ऐसा नहीं कर पाया है। चाहे विराट कोहली हों, या फिर रोहित शर्मा, कहीं न कहीं उनमें बेहतर केप्टैंशिप की कमी दिखी है। हालांकि हार्दिक पांड्या जिन्हे फिलहाल टी20 फॉर्मेट के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है, उनसे लोगों की काफी उम्मीदें जुड़ी हुई हैं। लोगों को यकीन है कि शायद हार्दिक पांड्या ही वो कप्तान होंगे जो हमें वर्ल्ड कप दिलाएंगे।
हार्दिक पांड्या ने पिछले कुछ टी20 सीरीज में कप्तानी की है जिसमे ये आराम से कहा जा सकता है कि उन्हें सफलता मिली है। भारतीय टीम उनकी कप्तानी में ज्यादातर मैच जीती है। हालांकि, इस दौरान उनका व्यक्तिव चर्चा में भी रहा है। लोगों को लगता है कि उनमें घमंड आ चूका है। जिस हिसाब से उनके तेवर धीरे-धीरे सबके सामने आ रहे हैं, लोगों ने इसपर कमेंट करने भी शुरू कर दिए है।
CSK vs GT मैच में CSK को मिली जीत
मालूम हो कि आईपीएल का 16वां सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। मंगलवार को पहला क्वालीफ़ायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस खेला गया। इस मैच में धोनी की टीम सीएसके ने 15 रन से जीत दर्ज की। ना सिर्फ जीत मिली बल्कि फाइनल में भी अपनी जगह पुख्ता की। फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान रहा। मुकाबले में उन्होंने अपनी माइंड गेम से एक बार फिर पूरा खेल ही पलट दिया।
यह भी पढ़ें: Hardik-Natasha: हार्दिक पांड्या ने अपनी पत्नी का उड़ाया मजाक! देखें Video
रवि शास्त्री ने पांड्या को अहंकारी बताया
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दौरान धोनी ने उनकी मजबूती के साथ खेलते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और बेशकीमती विकेट अपने टीम की झोली में डाल दिया। इसी दौरान कमेंट्री करते हुए भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने पांड्या को अहंकारी बताया।
दरअसल, मैच के दौरान हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की फील्डिंग पोजिशन बदल दी। छठे ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई। हार्दिक ने उस गेंद पर मोइन अली के ऊपर से कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद प्वाइंट फील्डर के पास गई। यह देखकर धोनी ने रवींद्र जडेजा को बैकवर्ड स्क्वायर से बैकवर्ड प्वाइंट पर बुलाया। हार्दिक ने अगली गेंद पर वहीं शॉट मारा जो सीधे जडेजा के हाथों में गई। हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा- “धोनी ने हार्दिक के अहंकार के साथ खेला।”
👀 Dhoni moved a fielder to the off-side a ball prior to Hardik getting dismissed! #GTvCSK #TATAIPL #Qualifier1 #IPLonJioCinema pic.twitter.com/oJow2Vp2rj
— JioCinema (@JioCinema) May 23, 2023