Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLCSK vs GT Match Highlights: 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर...

CSK vs GT Match Highlights: 10वीं बार फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात को 15 रन से मिली हार

IPL 16 first qualifier CSK Vs GT Match Highlights: मंगलवार को चेपाॅक मे खेले गए क्वालिफायर-1 मुकाबले मे चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई ने फाइनल मे अपनी जगह पक्की कर ली है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर में 157 रन पर सिमट गई। हालांकि गुजरात को फाइनल मे जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलेगा। आज एलिमिनेटर मे जीतने वाली टीम का मुकाबला गुजरात से होगा। गौरतलब है कि कुल 14 सीजन मे यह 10वां मौका है जब चेन्नई ने आईपीएल के फाइनल में जगह बनाई है। ये सारे मौके महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी मे बने है।

यह भी पढ़ें:→ MS Dhoni: इन लोगों को धोनी करते हैं इंस्टाग्राम पर फॉलो, देखें यहां पूरी लिस्ट

पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की पारी

ऋतुराज की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के बाद चेन्नई के गेंदबाजों ने भी कमाल प्रदर्शन किया। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से पहले विकेट के लिए ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दोनों के बीच 87 रनों की साझेदारी हुई। ऋतुराज 44 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हो गए। गायकवाड के अलावा डेवॉन कॉन्वे ने 34 गेंद में 40 रन की पारी खेली। गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। रविंद्र जडेजा ने 22 जबकि अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू ने 17-17 रनों का योगदान दिया। कप्तान धोनी और शिवम दुबे 1-1 रन ही बना सके, जबकि मोईन अली 9 रन बनाकर नाबाद रहे।

GT vs CSK Highlights
GT vs CSK Highlights

जवाब मे गुजरात टाइटंस की पारी

173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। गुजरात को पहला झटका 22 रन के स्कोर पर लगा जब रिद्दिमान साहा 11 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि शुभमन गिल एक छोर से जरूर रन बनाए लेकिन वह भी 42 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए। जल्द ही गुजरात ने हार्दिक पांड्या का विकेट गंवा दिया। वे 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम का कोई भी बल्लेबाज खास रन नहीं बना सका। राशिद खान ने निचले क्रम में आकर महत्वपूर्ण 30 रनों का योगदान जरूर दिया, लेकिन वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं थे। टीम 20 ओवर में केवल 157 रन ही बना पाई। ऋद्धिमान साहा(12), दासुन शनाका(17), विजय शंकर(14) रन बनाकर आउट हुए जबकि टीम का कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सका।

यह भी पढ़ें:→ Hardik Pandya ने आखिरकार सच बोल ही दिया! कहा- “निश्चित तौर पर हमें उनकी कमी खलेगी, लेकिन….”

- Advertisment -
Most Popular