Saturday, October 18, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनSuhana Khan Birthday: सुहाना खान को पापा शाहरुख की पॉपुलैरिटी से थी...

Suhana Khan Birthday: सुहाना खान को पापा शाहरुख की पॉपुलैरिटी से थी बेहद नफरत, बचपन में कर दी थी ऐसी हरकत

Suhana Khan Birthday:  बॉलीवुड के किंग खान की बेटी सुहाना खान आज अपना 23वां जन्मदिन मना रही हैं। सुहाना बहुत जल्द अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं, लेकिन इंडस्ट्री में आने से पहले ही सुहाना की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा हैं। सुहाना इसी साल जोया अख्तर की वेब सीरीज ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। हालांकि सुहाना को एक समय पर अपने पिता की पॉपुलैरिटी बेहद खटकती थी और उन्हें अटेंशन से सख्त नफरत थी।

Suhana Khan:आखिर क्यों टूट गया शाहरुख खान की बेटी का दिल? इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दिया हिंट - Shahrukh Khan Daughter Suhana Khan Returning From New York Gives Hint Through Instagram

सुहाना को खटकती थी पॉपुलैरिटी

सुहाना खान को इन दिनों लाइमलाइट छाए रहना बेहद पसंद हैं, लेकिन एक समय ऐसा था जब उन्हें सख्त नफरत थी। 2018 में दिए एक इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था, ‘मुझे पहले ही लगने लगा था कि हमारी लाइफ बाकी लोगों से अलग है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इतने पॉपुलर हैं। वो मुझे जब स्कूल छोड़ने आते थे तब लोग हमें घूर रहे होते थे।’ सुहाना ने आगे बताया था कि, ‘मुझे याद है उन्हें मेरे पिता कहकर नहीं बुलाया जाता था। जो मैं चाहती थी। इससे मैं काफी कन्फ्यूज हो जाती थी। जब वो मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हें कार में पीछे धकेल देती थी। मुझे इससे बहुत नफरत थी। इस चीज ने मुझे काफी सेल्फ कॉन्शियस बना दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे बाद में एहसास हुआ अगर मैं अपने पिता को गले लगाना चाहती हूं तो उस वक्त वो सिर्फ मेरे पिता हैं और मैं उन्हें गले लगा लेती हूं।’

Suhana Khan Posts A Childhood Picture To Wish Dad, Shah Rukh Khan, Calls Him Her 'Bestest Friend'

16 साल की उम्र में चली गई थी विदेश

सुहाना खान 16 साल की उम्र में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थीं। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ‘एक अलग माहौल में रहने और इतने सारे नए लोगों से मिलने से मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली। ये छोटी-छोटी चीजों के बारे में है, जैसे सड़क पर चलना या ट्रेन में बैठना। ऐसी चीजें जो मुंबई में करना बहुत मुश्किल था, लेकिन दूर रहने से मुझे घर की और भी सराहना मिली।’

- Advertisment -
Most Popular