IPL 2023, RCB vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग2023 के 16वें सीजन का अंत आ गया है। 21 मई रविवार को लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाना है। मैच साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस सात बजे होगा। एक तरफ आरसीबी इस मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी। वहीं, दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस फर्स्ट क्वालीफायर से पहले जीत के मोमेंटम को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक हाई वोल्टेज मुकाबला देखना को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: kavya Maran: ‘हट यार…’ कैमरामैन पर भड़की काव्या मारन, फैन्स को ये अदा भी आई पसंद
RCB vs GT Match Details
Match | RCB vs GT |
League | IPL 2023 |
Date | Sunday, 21 May 2023 |
Time | 07:30 PM (IST) |
Venue | M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru |
Match No. | 70 |
RCB vs GT Pitch Report
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए स्वर्ग मानी जाती है। यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते हैं। इस मैदान की बॉउंड्री छोटी है, जिसकी वजह से बल्लेबाज़ जमकर चौके छक्के लगाते हैं । हालांकि, स्पिन गेंदबाज, विशेष रूप से लेग स्पिनर, खेल के बीच के ओवरों के दौरान यहां महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में ज्यादातर टीम चिन्नास्वामी में चेस करना पसंद करती हैं।
यहां का आईपीएल का औसत स्कोर 190 रन रहता है। इस मैदान पर आईपीएल में अब तक 85 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 36 मैचों में बाज़ी मारी है और 46 मैचों में टारगेट चेस करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।
RCB vs GT Weather Report
रविवार को बैंगलोर में बारिश होने की 60 फीसदी संभावना है। ऐसे में दोनों टीमों को सावधानी से फैसले लेने होंगे। दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस।
RCB vs GT Live Telecast
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस का समय 30 मिनट पहले यानि 7 बजे निर्धारित किया गया है। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओं में लाइव देख सकते हैं। इसके अलावा आप जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर इस मुकाबले को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं।