Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLPBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स की हुई आधिकारिक विदाई, राजस्थान की...

PBKS vs RR Highlights: पंजाब किंग्स की हुई आधिकारिक विदाई, राजस्थान की नैया मझधार में

PBKS vs RR Highlights: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के अपने आखिरी लीग मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs RR) को 4 विकेट से हरा दिया है। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सैम करन और जितेश शर्मा की पारियों के बदौलत पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में छह विकेट खोकर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस हार के साथ ही आईपीएल के 16वें सीजन से पंजाब किंग्स की आधिकारिक विदाई हो गई है। पंजाब किंग्स के लिए प्ले ऑफ का आखिरी दरवाजा भी बंद हो गया। वहीं इस जीत के साथ संजू सैमसन की टीम का चान्स प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने के लिए बढ़ गई है। हालांकि अभी भी उसे मुंबई इंडियन्स और आरसीबी के मैच पर निर्भर होना पड़ेगा

यह भी पढ़ें: → IPL 2023 Orange & Purple Cap: विराट कोहली टॉप 5 में शामिल, डेवोन कॉनवे को पीछे छोड़ा

पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 187 रन बनाए। शाहरुख खान और सैम करन ने आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाकर टीम को 180 रन के पार पहुंचाया। आखिरी दो ओवर में दोनों ने मिलकर 46 रन बनाए। सैम करन ने 31 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 44 और शाहरुख खान ने 23 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए। अथर्व तायदे ने 19 और शिखर धवन ने 17 रन का योगदान दिया। लियाम लिविंगस्टोन ने नौ और प्रभसिमरन सिंह ने दो रन बनाए। इस तरह से पंजाब की टीम ने 187 रन बनाए। राजस्थान के लिए नवदीप सैनी ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। ट्रेंट बोल्ट और एडम जम्पा को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम

188 रन का पीछा करते हुए राजस्थान ने 2 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल किया। राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत भी खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर लगातात तीसरे मैच में खाता खोले बिना आउट हुए। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल ने टीम की पारी संभाल ली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी बनाई। यशस्वी 36 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हुए। पड्डिकल (51) रन बनाकर आउट हुए। अंत में शिमरन हेटमायर ने तेजी से रन बनाए। उन्होंने मैच को जीत के दहलीज पर लाकर छोड़ दिया। पंजाब के लिए कगिसो रबाडा ने दो विकेट लिए। सैम करन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट लिए।

PBKS vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अर्थवे तायडे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस और अर्शदीप सिंह।

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, एडम जम्पा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।

यह भी पढ़ें: →IPL Playoff Scenarios: अपनी हार से पंजाब ने इन चार टीमों की किस्मत चमकाई, जानें प्लेऑफ का पूरा समीकरण

 

- Advertisment -
Most Popular