Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeभारतदिल्ली"...तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा", Manish Sisodia ने जेल...

“…तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा”, Manish Sisodia ने जेल से लिखी चिट्ठी, कविता के जरिए साधा सरकार पर निशाना

दिल्ली के कथित शराब घोटाले मामले में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बेहद ही बुरे फंसे हैं। उन्हें फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही। 26 फरवरी को गिरफ्तार हुए सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं। हालांकि बीच-बीच में उनकी चिट्ठियां भी सामने आ रही हैं, जिन्हें वो जेल से ही लिख रहे हैं। अब मनीष सिसोदिया का नया लेटर सामने आया है, जिसमें वो कविता के माध्यम से सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। अपनी इस कविता में वो सरकार पर तंज कसते हुए शिक्षा के महत्व को भी समझाते हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने सिसोदिया की इस चिट्ठी को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। सिसोदिया द्वारा लिखी गई कविता कुछ इस प्रकार है-

अगर, हर गरीब को मिली किताब
तो, नफरत की आंधी कौन फैलाएगा।
सबके हाथों को मिल गया काम,
तो सड़कों पर तलवारें कौन लहराएगा।
अगर पढ़ गया, हर गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार और LG के बीच विवाद जारी, SC के फैसले के अगले ही बाद ही कोर्ट पहुंची केजरीवाल सरकार, जानें मामला

अगर हर किसी को मिल गई अच्छी शिक्षा और समझ,
तो इनका whatsapp का विश्वविद्यालय बंद हो जाएगा।
पढ़े लिखे और समझदारी की बुनियाद पर खड़े समाज को,
कोई कैसे, कौमी नफरत के माया जाल में फंसाएगा।
अगर पढ़ गया एक-एक गरीब का बच्चा
तो चौथी पास राजा का राजमहल हिल जाएगा। 

अगर पढ़ गया समाज का हर बच्चा,
तो तुम्हारी चालाकियों और कुनीतियों पे सवाल उठाएगा।
अगर गरीब को मिली कलम की ताकत,
तो वो अपने ‘मन की बात’ सुनाएगा।
अगर पढ़ गया एक एक गरीब का बच्चा,
तो चौथी पास राजा का, राजमहल हिल जाएगा।

दिल्ली और पंजाब के स्कूलों में हो रहा शंखनाद.
पूरे भारत में अच्छे शिक्षा की अलख जगाएगा।
जेल भेजो या फांसी दे दो, ये कारवां रुक नहीं पाएगा
अगर पढ़ गया हर गरीब का बच्चा, राजमहल तुम्हारा छिन जाएगा। 

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं जब सिसोदिया ने जेल से यूं चिट्ठी लिखकर सरकार पर निशाना साधा हो। तब उन्होंने लेटर के जरिए पीएम मोदी की शिक्षा पर सवाल खड़े। कथित शराब घोटाले के मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया। तब से ही वो जेल में बंद हैं। सिसोदिया से जेल में ही ईडी ने भी पूछताछ की और इसके बाद 9 मार्च को ईडी के द्वारा इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली सरकार द्वारा 17 नवंबर 2021 को ये नई एक्साइज पॉलिसी लागू की थी, जिसने सिसोदिया को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। एलजी की सिफारिश के बाद CBI ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू की थी। केस में मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों को आरोपी बनाया गया था।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी की डिग्री मांग रहे थे केजरीवाल, गुजरात HC ने लगा दिया 25 हजार रुपये का जुर्माना, जानें पूरा मामला

- Advertisment -
Most Popular