Saturday, December 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeIPLIPL 2023: PBKS vs DC Match Details, Dream 11 Team, Key Players...

IPL 2023: PBKS vs DC Match Details, Dream 11 Team, Key Players For DC and PBKS

IPL 2023, PBKS vs DC: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 64वां मैच बुधवार (17 मई) को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच धर्मशाला के Himachal Pradesh Cricket Association Stadium में खेला जाएगा। मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस 7 बजे होगा। शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए दिल्ली पर बड़ी जीत दर्ज करनी होगी। वहीं, वॉर्नर की सेना पंजाब का खेल बिगाड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

यह भी पढ़ें: Ben Stokes: IPL में CSK को लगा चूना, खिलाड़ी पहले हुआ मालामाल, अब दे दिया धोखा!

PBKS vs DC Match Details

Match PBKS vs DC 
League IPL 2023
Date Wednesday, 17 May 2023
Time 07:30 PM (IST)
Venue Himachal Pradesh Cricket Association Stadium
Match No. 64

Key Players For PBKS 

शिखर धवन: भारतीय बल्लेबाज और पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए है। उन्होंने 9 मैच मे कुल 356 रन बनाए हैं। हालांकि बीच में चोटिल होने के कारण वो कुछ मैच नहीं खेल पाए हैं लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा रन बनाया है। दूसरे नंबर पर प्रभसिमरन सिंह हैं जिन्होंने 12 मैचों में 334 रन जड़े हैं। पिछले मैच में उनके द्वारा काफी शानदार एक शतक आया था।

अर्शदीप सिंह: तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस सीजन काफी अच्छे स्पेल डाले हैं। उन्होंने 12 मैचों में कुल 16 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

Key Players For DC

डेविड वार्नर: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कमाल का फॉर्म दिखाया है। इस सीजन अब तक कुल 12 मैचों ने उन्होंने 384 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने लगभग 126 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है। वहीं दूसरे नंबर पर अक्षर पटेल हैं जिन्होंने 268 रन बनाए हैं।

मिचेल मार्श: विकेट लेने के मामले में मार्श काफी आगे हैं। हालांकि उन्होंने पुरे लीग मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अपनी 8 पारियों में कुल 12 विकेट लिए हैं। वहीं अक्षर पटेल दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 12 मैचों में 10 विकेट चटकाए हैं।

PBKS vs DC Dream 11 Team

WhatsApp Image 2023 05 16 at 6.12.09 PM

PBKS vs DC Dream11 Prediction Wicket-keeper Pick

  • P Salt
  • J Sharma

PBKS vs DC Dream11 Prediction Batsman Picks

  • D Warner
  • S Dhawan
  • R Rossouw
  • S Khan

PBKS vs DC Dream11 Prediction All-rounder Picks

  • A Patel
  • S Curran

PBKS vs DC Dream11 Prediction Bowler Picks

  • A Singh
  • K Yadav
  • I Sharma

PBKS vs DC Dream11 Prediction Captain and Vice-Captain Picks:

Captain Picks:

  • S Dhawan

Vice-Captain Picks:

  • D Warner

यह भी देखें:→

Frequently Asked Questions (FAQs)

Q1. मैं इस टीम का उपयोग कहां कर सकता हूं ?

Ans:आप इस टीम का उपयोग लीग 11, विजन 11, ड्रीम 11 और माय 11 सर्किल पर कर सकते हैं। आपकी पसंद का प्लेटफ़ॉर्म उनकी सेवा और उनकी प्लेटफ़ॉर्म फीस पर निर्भर हो सकता है। प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 3% – 20% तक हो सकता है।

Q2. धर्मशाला में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर कितना है ?

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर232/2 रन का है। ये रन 2011 में Punjab Kings vs Royal Challengers Bangalore मैच में बने थे।

Q3. धर्मशाला में आईपीएल का सबसे छोटा स्कोर कितना है ?

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल का सबसे छोटा आईपीएल स्कोर 116 रन का है। ये रन Punjab Kings vs Deccan Chargers मैच में साल 2011 में बना था।

- Advertisment -
Most Popular